Motorola Edge 60 Pro लॉन्च, 50MP सेल्फी कैमरा, 6000mAh बड़ी बैटरी और कीमत सिर्फ इतनी!
Motorola Edge 60 Pro आज भारत में लॉन्च हो गया है। फोन में 6000mAh बड़ी बैटरी और कई तगड़े फीचर्स मिल रहे हैं। डिवाइस 50MP का ट्रिपल कैमरा ऑफर कर रहा है। साथ ही इसमें मीडियाटेक 8350 एक्सट्रीम चिपसेट दिया गया है जो 8GB और 12GB LPDDR5X रैम के साथ आता है। चलिए फोन की कीमत और इसके कुछ खास फीचर्स जानते हैं

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला ने भारत में आज अपना एक और नया फोन लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी ने 30 हजार रुपये से कम कीमत में पेश किया है। कंपनी ने इस डिवाइस को Edge 60 Pro के नाम से लॉन्च किया है। मोटोरोला का ये नया Edge 60 Pro अपने पिछले मॉडल Edge 50 Pro की तुलना में कई बड़े अपग्रेड लेकर आया है जिसमें डिस्प्ले, परफॉर्मेंस, कैमरा से लेकर कई अपग्रेड किए गए हैं।
खास बात यह है कि फोन मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ आता है और इसमें डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 और IP69 रेटिंग देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं फोन में क्वाड-कर्व्ड pOLED डिस्प्ले, 6000 mAh बड़ी बैटरी और 50MP का ट्रिपल कैमरा ऑफर कर रहा है। चलिए पहले फोन के कुछ खास फीचर्स पर एक नजर डालते हैं...
Motorola Edge 60 Pro के खास फीचर्स
- डिस्प्ले
डिस्प्ले की बात करें तो Motorola के इस नए फोन में 6.7-इंच का क्वाड-कर्व्ड pOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। साथ ही फोन में 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। डिवाइस HDR+ सपोर्ट, पैनटोन और स्किन टोन वैलिडेशन, SGS आई कम्फर्ट सर्टिफिकेशन ऑफर कर रहा है।
- प्रोसेसर
डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक 8350 एक्सट्रीम चिपसेट दिया गया है जो 8GB और 12GB LPDDR5X रैम के साथ आता है। डिवाइस में 256GB UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
- बैटरी
बैटरी की बात करें तो डिवाइस में 6000 mAh की बड़ी बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल रहा है जिसके साथ 15W वायरलेस और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग का फीचर भी मिल रहा है।
Exceptional clarity with a 50MP+50MP+50X AI-powered camera system. Stay powered with a 6000mAh battery & enjoy an exquisite 1.5K quad-curved display & much more.
Pre-order now on Flipkart | https://t.co/azcEfy1Wlo | Leading retail stores#EdgeOfExcellence
— Motorola India (@motorolaindia) April 30, 2025
- OS अपडेट
फोन में आपको एंड्रॉइड 15 देखने को मिल रहा है और इसे 3 बड़े OS अपडेट देखने को मिलने वाले हैं और 4 साल के सिक्योरिटी पैच मिलेंगे।
- कैमरा
डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा से लैस है जिसमें OIS और ऑल-पिक्सल PDAF के साथ 50MP Sony LYTIA 700C प्राइमरी कैमरा मिलता है। डिवाइस 50MP अल्ट्रावाइड और मैक्रो सेंसर और 3x ऑप्टिकल जूम और 50x तक सुपर जूम देने वाला 10MP टेलीफोटो कैमरा भी ऑफर कर रहा है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए डिवाइस 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 50MP सेल्फी शूटर ऑफर करता है।
- अन्य फीचर्स
डिवाइस में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट और डुअल स्टीरियो स्पीकर देखने को मिल रहे हैं। इसके साथ ही फोन में क्लियर वॉयस पिकअप के लिए दो माइक दिए गए हैं।
- कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.4, NFC और डुअल सिम सपोर्ट मिल रहा है।
Motorola Edge 60 Pro की कीमत
कीमत की बात करें तो मोटोरोला एज 60 प्रो के बेस वैरिएंट 8GB+256GB की कीमत 29,999 रुपये है जबकि 12GB+256GB वैरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है। अभी डिवाइस पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और 1,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।