Nothing का प्रीमियम फोन भी हुआ सस्ता: स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 50MP सेल्फी कैमरा समेत कई जबरदस्त फीचर्स
नथिंग फोन 3 पर अमेजन और फ्लिपकार्ट भारी छूट दे रहे हैं। अमेज़न पर यह फोन बिना किसी ऑफर के 55994 रुपये में उपलब्ध है वहीं फ्लिपकार्ट पर बैंक ऑफर के साथ इसकी कीमत 69999 रुपये है। नथिंग फोन 3 में 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले स्नैपड्रैगन 8s जेनरेशन 4 प्रोसेसर और 50MP कैमरा जैसे फीचर्स हैं। अमेजन पर एचडीएफसी बैंक कार्ड से अतिरिक्त छूट और एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नथिंग ने कुछ वक्त पहले ही अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस नथिंग फोन 3 लॉन्च किया था। अभी इस फोन को लॉन्च हुए एक महीने से भी कम टाइम हुआ है और अभी से फ्लिपकार्ट और अमेजन इस फोन पर भारी छूट दे रहे हैं। इस हैंडसेट को कंपनी ने 1 जुलाई को 79,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था। हालांकि अभी फ्लिपकार्ट फोन पर बैंक ऑफर के साथ सीधे 10 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। वहीं, आज से फ्लिपकार्ट पर इंडिपेंडेंस डे सेल भी शुरू हो गई है जिसकी वजह से फोन पर और भी कुछ शानदार डिस्काउंट ऑफर्स देखने को मिल रहे हैं।
बैंक ऑफर के बाद फोन की कीमत सिर्फ 69,999 रुपये रह गई है। जबकि दूसरी तरफ अमेजन तो इस फोन को बिना किसी ऑफर के सिर्फ 55,994 रुपये में खरीदने का मौका दे रहा है। यह फ्लैगशिप डिवाइस ग्लिफ मैट्रिक्स यानी 489 इंडिविजुअल एड्रेसेबल माइक्रो एलईडी से लैस है। साथ ही फोन में एसिमेट्रिकल ट्रिपल कैमरा दिया गया है। फोन में पावरफुल स्नैपड्रैगन 8s जेनरेशन 4 चिपसेट समेत कई कमाल के फीचर्स भी मिलते हैं। चलिए इस डील पर एक नजर डालते हैं...
Nothing Phone 3 पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर
नथिंग फोन 3 वर्तमान को अभी आप अमेजन से सिर्फ 55,994 रुपये में खरीद सकते हैं, जो इसकी लॉन्च कीमत से लगभग 24 हजार रुपये कम है। ग्राहक एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 1500 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी ले सकते हैं, जिससे इसकी कीमत घटकर 54,494 रुपये रह जाती है। इसके अलावा आप फोन पर एक्सचेंज ऑफर के साथ 33,050 रुपये तक का एक्सचेंज वैल्यू ले सकते हैं।
दूसरी तरफ फ्लिपकार्ट पर यह फोन अपने लॉन्च प्राइस पर ही लिस्टेड है लेकिन कंपनी IDFC Bank Credit कार्ड और ICICI Bank Credit कार्ड के साथ सीधे 10 हजार का डिस्काउंट दे रही है जिसके बाद फोन की कीमत 69,999 रुपये रह गई है। हालांकि दोनों प्लेटफॉर्म में से अमेजन ज्यादा बेहतर डील दे रहा है।
Nothing Phone 3 के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डिवाइस में 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल रहा है जो HDR10+ सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन ऑफर करता है। स्मूथ स्क्रॉल एक्सपीरियंस के लिए डिवाइस में 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट दिया गया है। साथ ही डिवाइस 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी देता है। फोन में पावरफुल स्नैपड्रैगन 8s जेनरेशन 4 प्रोसेसर और 16GB तक रैम दी गई है।
डिवाइस में 5,500 mAh की बैटरी और 65W चार्जिंग सपोर्ट भी है। कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 3x ऑप्टिकल जूम वाला 50MP का पेरिस्कोप कैमरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मिलता है। साथ ही डिवाइस में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।