Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च से पहले सामने आया Nothing Phone 3 का डिजाइन, भारत में इतनी हो सकती है कीमत

    Updated: Wed, 28 May 2025 10:15 PM (IST)

    Nothing Phone 3 जुलाई 2025 में भारत और ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च होगा। फिलहाल फोन के लिए लॉन्च डेट सामने नहीं आई है। CEO Carl Pei के मुताबिक ये कंपनी का पहला ट्रू फ्लैगशिप होगा। इसमें Glyph Interface होगा। साथ ही इसमें प्रीमियम मटेरियल्स Snapdragon या MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर 5000mAh से बड़ी बैटरी मिल सकती है। आइए जानते हैं डिटेल।

    Hero Image
    Nothing Phone 3 को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। Photo- Nothing phone 2.

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Nothing Phone 3 को इस साल जुलाई में ग्लोबल मार्केट्स और भारत में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च डेट की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। Carl Pei के नेतृत्व वाले यूके-बेस्ड OEM का दावा है कि ये हैंडसेट कंपनी का पहला 'ट्रू फ्लैगशिप' होगा। Pei ने पहले फोन की कीमत का खुलासा किया था। हैंडसेट में Nothing Phone 2 और Phone 1 की तरह प्रोप्राइटरी Glyph Interface रहेगा। Nothing ने अब Phone 3 का डिजाइन टीजर शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nothing Phone 3 का डिजाइन टीजर

    Nothing ने X पोस्ट में Phone 3 के डिजाइन का टीजर शेयर किया है। इसमें बैक पैनल का हिस्सा दिख रहा है, जो डुअल-टोन फिनिश में है। ये वैसा ही है जैसा CMF Phone 2 Pro के ऑरेंज और वहाइट ऑप्शन्स में था, जिसे Nothing के सब-ब्रांड ने अप्रैल में भारत में लॉन्च किया था।

    टीजर में एक टेक्सचर्ड एरिया दिख रहा है, जिसमें बटन जैसा फीचर है। फिलहाल ये साफ नहीं है कि Nothing Phone 3 में ये बटन फंक्शनल होगा या बटन है भी या नहीं। टेक्सचर ब्रेल लैंग्वेज जैसा है और ये ज्यादा एक्सेसिबल डिजाइन की ओर इशारा कर सकता है।

    Nothing ने पहले दावा किया था कि Phone 3 इसका 'पहला ट्रू फ्लैगशिप स्मार्टफोन' होगा और इसमें 'प्रीमियम मटेरियल्स' होंगे। हैंडसेट में बड़े सॉफ्टवेयर और परफॉर्मेंस अपग्रेड्स की बात भी कही गई है। ये Snapdragon 8 Elite, MediaTek Dimensity 9400, या MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर के साथ आ सकता है। लॉन्च के करीब और जानकारी मिलने की उम्मीद है।

    पहले Carl Pei ने Nothing Phone 3 की कीमत के लिए टीजर जारी किया था। लॉन्च के समय फोन की कीमत GBP 800 (लगभग 90,000 रुपये) हो सकती है। मौजूदा Nothing Phone 2 का बेस 8GB + 128GB ऑप्शन लॉन्च के समय 44,999 रुपये था। दूसरे रिपोर्ट्स के मुताबिक, Phone 3 की कीमत भारत में लगभग 55,000 रुपये तक हो सकती है।

    मिली जानकारी के मुताबिक, Nothing Phone 3 में 5,000mAh से बड़ी बैटरी, Snapdragon चिपसेट और ट्रिपल रियर कैमरा होने की बात कही गई है। इसमें बड़ा प्राइमरी सेंसर और पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर होने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें: Airtel ने अपने इस प्लान को किया अपडेट, अब मिलेगा पहले से ज्यादा डेटा