Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus का सबसे दमदार 5G फोन: स्नैपड्रैगन 8 एलीट 2 चिपसेट और 7,300mAh की बैटरी भी

    वनप्लस जल्द ही अपना दमदार फ्लैगशिप 5G फोन वनप्लस 15 लॉन्च करने की तैयारी में है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट 2 चिपसेट और 7300mAh की बैटरी होने की संभावना है। रिपोर्ट्स के अनुसार फोन में 165Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 50MP का कैमरा भी हो सकता है। भारत में इसकी कीमत लगभग 80 हजार रुपये होने का अनुमान है।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Tue, 26 Aug 2025 09:30 AM (IST)
    Hero Image
    OnePlus का सबसे दमदार 5G फोन: स्नैपड्रैगन 8 एलीट 2 चिपसेट और 7,300mAh की बैटरी भी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस इन दिनों अपने अगले दमदार फ्लैगशिप 5G फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। जी हां, कंपनी जल्द ही OnePlus 15 को पेश कर सकती है, जो इस साल के अंत में चीन में लॉन्च किया जा सकता है। चीन में लॉन्च के बाद कंपनी इस फोन को 2026 की शुरुआत में भारत में लॉन्च कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि कंपनी ने अभी तक इसे लेकर कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन अपकमिंग डिवाइस के कुछ फीचर्स पहले ही सामने आ गए हैं। इससे पता चलता है कि वनप्लस के अगले फ्लैगशिप फोन में क्या कुछ खास होने वाला है। चलिए इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं...

    OnePlus 15 कब तक हो सकता है लॉन्च?

    रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वनप्लस अपने इस फ्लैगशिप डिवाइस को सबसे पहले अक्टूबर 2025 के आसपास चीन में लॉन्च कर सकता है, जिसके बाद कंपनी इस फोन को 2026 की शुरुआत में ग्लोबल मार्केट में पेश कर सकती है। रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा जा रहा है कि ये नया डिवाइस वनप्लस ऐस 6 के साथ पेश किया जा सकता है। फ्लैगशिप फोन के लॉन्च के बाद कंपनी एक किफायती वनप्लस 15R भी पेश कर सकती है।

    OnePlus 15 संभावित के स्पेसिफिकेशन

    कुछ हालिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि वनप्लस के इस नए डिवाइस में 165Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78-इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इतना ही नहीं इस फोन में क्वालकॉम का नेक्स्ट-जेनरेशन स्नैपड्रैगन 8 एलीट 2 चिपसेट भी देखने को मिल सकता है जो इसे काफी ज्यादा पावरफुल बना देगा। साथ ही फोन में  कस्टम ओरियन CPU और एड्रेनो 840 GPU और LPDDR5X+ UFS 4.1 स्टोरेज देखने को मिल सकती है। परफॉर्मेंस को और भी बूस्ट देने के लिए इसमें डेडिकेटेड 16MB Cache भी मिल सकता है।

    कैमरा और बैटरी भी होगी शानदार

    कैमरा और बैटरी के मामले में भी यह फोन काफी ज्यादा शानदार होने वाला है जहां डिवाइस 100W तक की फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। इतना ही नहीं फोन में पावरफुल 7,300mAh की बैटरी भी मिल सकती है।

    कैमरा की बात करें तो में डिवाइस में 50MP LYT700 प्राइमरी कैमरा के साथ 50MP अल्ट्रा वाइड और 50MP 3x पेरिस्कोप कैमरा मिल सकता है। सेल्फी लवर्स के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिल सकता है। वनप्लस 15 की भारत में कीमत लगभग 80 हजार रुपये हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- Vivo V60 vs OnePlus Nord 5: सिर्फ 40 हजार के बजट में परफॉर्मेंस का असली बादशाह कौन? खरीदने से पहले देखें कंपैरिजन