OnePlus 14 नहीं होगा लॉन्च, सीधे OnePlus 15 लाएगी कंपनी, 7000mAh बैटरी के साथ मिलेगी 100W की चार्जिंग
OnePlus 15 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार फोन में 1.5K रेजोल्यूशन वाला फ्लैट डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 8 एलीट 2 चिप होने की संभावना है। इसमें 7000mAh की बैटरी और 100W चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। कैमरे में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। वनप्लस का यह फ़ोन अक्टूबर 2025 तक लॉन्च हो सकता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus ने OnePlus 4 स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया था। कंपनी ने OnePlus 3 सीरीज के बाद सीधे OnePlus 5 को लॉन्च किया था। चीन समेत एशिया के कुछ देशों में 4 अंक को अशुभ माना जाता है। ऐसे में संभव है कि OnePlus 13 के बाद कंपनी सीधे OnePlus 15 को लॉन्च कर सकती है।
रिपोर्ट्स की मानें तो OnePlus 15 को कंपनी ने फ्लैट डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें 1.5K रेजोल्यूशन मिलेग। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर टिपस्टर Digital Chat Station ने वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन शेयर किए हैं।
Digital Chat Station के मुताबिक, OnePlus 15 में SM8850 चिप (Snapdragon 8 Elite 2 संभावित नाम) के साथ लॉन्च होगा। क्वालकॉम का यह चिप परफॉर्मेंस सेंट्रिक प्रोसेसर होगा, जो परफॉर्मेंस के साथ-साथ पावर सेविंग पर भी फोकस रखेगा। इसके साथ ही कैमरा डिटेल्स को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें पिछली जेनरेशन जैसा ही सेटअप देखने को मिल सकता है।
मिलेगी 7000mAh की बैटरी
वनप्लस के अपकमिंग फोन के बारे में बताया जा रहा है कि इसे फ्लैट, बड़ी डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें बैजल स्लिम होंगे। इसके साथ ही इस फोन में LIPO पैकेजिंग टेक्नोलॉजी मिलेगी। वनप्लस के इस फोन के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें 7000mAh की बैटरी दी जा सकती है। 100W वायर्ड और वायरलैस चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। इस फोन को लाइटवेट रखने के लिए इसमें स्लिम चैसिस दिया जाएगा।
इस पोस्ट में बताया गया है कि इसमें सिंगल-पॉइंट अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में फाइबरग्लास रियर पैनल मिलेगा। वनप्लस का यह फोन IP68/IP69 रेटिंग के साथ लॉन्च किया जाएगा।
OnePlus 15 संभावित खूबियां
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि OnePlus 15 में 6.78-इंच का फ्लैट LTPO पैनल दिया जाएगा, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K है। कंपनी वनप्लस 7 प्रो के समय से कर्व्ड एज 2K डिस्प्ले ऑफर कर रही है। ऐसे में डिस्प्ले के मामले में यह बड़ा अपग्रेड है।
OnePlus 15 के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। प्राइमरी कैमरा की बात करें तो कंपनी दो स्टेंडर्ड और अल्ट्रा लार्ज सेंसर को टेस्ट कर रही है। इस फोन में अल्ट्रा-वाइड लेंस और पेरिस्कोपिक टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स की माने तो वनप्लस का यह फोन चीन में अक्टूबर 2025 तक लॉन्च हो सकता है। इसके साथ ही ग्लोबल मार्केट में यह जनवरी 2026 में पेश हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।