Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus ने लॉन्च किए शानदार Earbuds, 54 घंटे की बैटरी लाइफ और 3D ऑडियो सपोर्ट भी

    OnePlus ने अपने ग्राहकों के लिए नए नॉर्ड बड्स 3आर लॉन्च किए हैं। ये ईयरबड्स चार्जिंग केस के साथ 54 घंटे की बैटरी लाइफ देते हैं। धूल और पानी से बचाव के लिए इनमें IP55 रेटिंग है। इनमें 12.4 मिमी टाइटेनियम डायनेमिक ड्राइवर और AI-सपोर्टेड कॉल नॉइज कैंसलेशन भी है। ये बड्स डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी भी देते हैं। इनकी शुरुआती कीमत 1799 रुपये है।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Tue, 26 Aug 2025 03:36 PM (IST)
    Hero Image
    OnePlus ने लॉन्च किए शानदार Earbuds, 54 घंटे की बैटरी लाइफ और 3D ऑडियो सपोर्ट भी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस ने अपने फैंस के लिए नए Earbuds लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इन्हें OnePlus नॉर्ड बड्स 3आर के नाम से पेश किया है। इन ट्रूली वायरलेस स्टीरियो हेडसेट में आपको चार्जिंग केस के साथ कुल 54 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। इन ईयरफोन को धूल और पानी से बचाव के लिए खास IP55 रेटिंग भी मिल रही है। इसके अलावा ये बड्स 12.4 मिमी टाइटेनियम डायनेमिक ड्राइवर और खास AI-Supported कॉल नॉइज कैंसलेशन की सुविधा भी मिलती है। साथ ही बड्स डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी भी ऑफर कर रहे हैं। चलिए जानें बड्स में क्या क्या खास...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus Nord Buds 3r कितनी है कीमत?

    वनप्लस के इन बड्स की शुरुआती कीमत 1,799 रुपये है। हालांकि आप लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत इन्हें सिर्फ 1,599 रुपये में भी खरीद सकते हैं। बड्स को ऑरा ब्लू और ऐश ब्लैक कलर में पेश किया गया है। इन बड्स की पहली सेल 8 सितंबर से वनप्लस इंडिया ई-स्टोर, वनप्लस स्टोर ऐप, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स, अमेजन, फ्लिपकार्ट समेत कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शुरू होगी।

    OnePlus Nord Buds 3r के स्पेसिफिकेशन

    स्पेसिफिकेशन की बात करें तो वनप्लस नॉर्ड बड्स 3आर में 12.4 मिमी टाइटेनियम-कोटेड डायनेमिक ड्राइवर्स मिलते हैं। बड्स में आपको तीन प्रीसेट EQ मोड्स भी देखने को मिलते हैं। इसके साथ ही आप साउंड मास्टर EQ फीचर का इस्तेमाल करके कस्टमाइजेबल सिक्स-बैंड इक्वलाइजर के साथ अपनी पसंद के हिसाब से साउंड को एडजस्ट कर सकते हैं। इतना ही नहीं इन बड्स में आपको 3D ऑडियो सपोर्ट भी मिलता है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह एक इमर्सिव 360-डिग्री साउंडस्टेज ऑफर करते हैं।

    कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए इन बड्स में ब्लूटूथ 5.4 और गूगल फास्ट पेयर दिया गया है। इसके साथ ही बड्स में डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी मिल रहा है और बिल्ट-इन गेमिंग मोड भी दिया गया है। गेमिंग मोड का इस्तेमाल करने पर 47ms तक की लो-लेटेंसी मिलने वाली है। साथ ही बड्स में वन टैप जेस्चर से वॉयस असिस्टेंट से कनेक्ट करने की सुविधा भी मिल रही है। बड्स में सबसे खास रीयल-टाइम लैंग्वेज असिस्टेंस के लिए AI ट्रांसलेशन सपोर्ट भी मिलता है। 

    यह भी पढ़ें- OnePlus का सबसे दमदार 5G फोन: स्नैपड्रैगन 8 एलीट 2 चिपसेट और 7,300mAh की बैटरी भी