Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus का सबसे पावरफुल टैबलेट 5 जून को होगा लॉन्च, 12140mAh बैटरी समेत मिलेंगे कई धांसू फीचर्स

    Updated: Wed, 21 May 2025 02:00 PM (IST)

    वनप्लस ने पुष्टि की है कि वनप्लस पैड 3 वैश्विक बाजार में 5 जून को लॉन्च होगा। यह टैबलेट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस होगा जो इसे सबसे पावरफुल टैबलेट बना देगा। इसमें आईओएस सिंकिंग के लिए सपोर्ट और अपडेटेड मल्टीटास्किंग इंटरफेस भी मिलेगा। पैड 3 में 13.2 इंच की एलसीडी स्क्रीन 144Hz रिफ्रेश रेट और 12140mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    OnePlus का सबसे पावरफुल टैबलेट 5 जून को होगा लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस ने कंफर्म कर दिया है कि वनप्लस पैड 3 ग्लोबल मार्केट में 5 जून को लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इसकी घोषणा की है कि फ्लैगशिप टैबलेट क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस होने वाला है जो इसे सबसे पावरफुल टैबलेट बना देगा। हालांकि भारत में इस टैबलेट के लॉन्च के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है लेकिन आने वाले हफ्तों में कंपनी इसकी घोषणा कर सकती है। चलिए जानें इस टैबलेट में क्या क्या खास होने वाला है...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iOS के लिए मिलेगा खास सपोर्ट

    चिपसेट के साथ-साथ वनप्लस ने यह भी कंफर्म कर दिया है कि नया वनप्लस पैड 3 आईओएस सिंकिंग के लिए सपोर्ट भी लेकर आएगा, जिससे यूजर्स एप्पल डिवाइस से जुड़ सकेंगे और क्रॉस-प्लेटफॉर्म का मजा ले पाएंगे। पैड 3 वनप्लस के मल्टीटास्किंग इंटरफेस का एक अपडेटेड वर्जन भी पेश कर सकता है जिसे ओपन कैनवस कहा जा रहा है, जो यूजर्स को एक फ्लेक्सिबल लेआउट में एक साथ कई ऐप चलाने की सुविधा देगा।

    वनप्लस ने लॉन्च डेट की घोषणा के साथ टैबलेट का पहला लुक भी शेयर कर दिया है। ऐसा लग रहा है कि ग्लोबल वैरिएंट चीन में बेचे जाने वाले वैरिएंट से अलग है। इसके बजाय यह पैड 2 प्रो के रीब्रांडेड वर्जन जैसा दिखता है जो चीन में उपलब्ध एक और वनप्लस टैबलेट है।

    OnePlus Pad 3 के फीचर्स

    अगर वनप्लस पैड 3 वाकई पैड 2 प्रो का रीब्रांडेड वर्जन है तो इससे हमें टैबलेट के कई फीचर्स का पता चल जाता है। यह टैबलेट 13.2 इंच की एलसीडी स्क्रीन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 900 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर कर सकता है। पैड 3 को अलग अलग मेमोरी और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें 16GB तक LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज मिल सकती है।  

    12,140mAh की बड़ी बैटरी

    यह टैबलेट Android 15 बेस्ड OxygenOS 15 पर चलेगा। ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वर्जन में एक्स्ट्रा मल्टीटास्किंग टूल और कुछ AI-बेस्ड फीचर्स जैसे कि स्मार्ट ऐप हैंडलिंग और वॉयस इंटरेक्शन शामिल होने की उम्मीद है। टैबलेट को पावर देने के लिए इसमें 12,140mAh की बैटरी हो सकती है, जो 67W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कैमरे की बात करें तो वनप्लस पैड 3 में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिल सकता है।

    यह भी पढ़ें : छोटू साइज में तगड़े फीचर्स वाला OnePlus 13s इस दिन होगा लॉन्च, जानें कितनी हो सकती है कीमत