Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OpenAI ने GPT-5 के लॉन्च से पहले पेश किए दो नए ओपन मॉडल, जानें GPT OSS 120B और 20B की खूबियां

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 01:14 PM (IST)

    दिग्गज एआई कंपनी OpenAI ने दो नए ओपन-वेट AI मॉडल GPT OSS-120b और GPT OSS-20b लॉन्च किए हैं। ये मॉडल Hugging Face के तहत Apache 2.0 लाइसेंस के साथ डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं। GPT-OSS-120b को सिंगल Nvidia GPU और GPT-OSS-20b को कंज्यूमर ग्रेड लैपटॉप के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी का कहना है कि ये मॉडल एजेंट-स्टाइल टास्क और एडवांस रिजनिंग वर्कफ्लो को सपोर्ट करते हैं।

    Hero Image
    OpenAI ने लॉन्च किए दो नए ओपन-वेट AI मॉडल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज एआई कंपनी OpenAI ने दो नए ओपन-वेट AI मॉडल लॉन्च किए हैं। GPT-2 लॉन्च करने के बाद यह कंपनी का पहला ओपन रिलीज है। कंपनी के नए मॉडल - GPT OSS-120b और GPT OSS-20b नाम से लॉन्च किए गए हैं। इन मॉडल को Hugging Face के तहत Apache 2.0 लाइसेंस के साथ डाउनलोड किया जा सकता है। ओपनएआई का कहना है कि इन्हें डेवलपर्स और इंटरप्राइजेज के लिए वह फ्री में उपलब्ध करवाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OpenAI ने इन दो मॉडल को ऐसे वक्त में लॉन्च किया है जब सभी की निगाहें कंपनी के लेटेस्ट GPT-5 के लॉन्च पर थी। यहां हम आपको इन दो एआई मॉडल के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    GPT OSS-120b और 20b में क्या है नया?

    OpenAI का लेटेस्ट GPT-OSS-120b मॉडल को सिंगल Nvidia GPU सपोर्ट के साथ डिजाइन किया गया है। वहीं, GPT-OSS-20 b को कंज्यूमर ग्रेड लैपटॉप के लिए डिजाइन किया गया है, जिनमें 16GB तक रैम मिलती है।

    ओपनएआई का कहना है कि इन मॉडल को एजेंट-स्टायल टास्क के लिए तैयार किया गया है। इसके साथ ही ये एडवांस रिजनिंग वर्कफ्लो भी सपोर्ट करते हैं। ये ओपन मॉडल किसी कॉम्प्लेक्स डेटा या इमेज को प्रोसेस नहीं कर पाएंगे। लेकिन, Cloud API के जरिए ये ओपनएआई के पावरफुल मॉडल को प्रश्न भेज सकते हैं, जो इंटेलिजेंस के साथ काम करता है।

    कैसा रहा प्रोग्रामिंग बेंचमार्क स्कोर?

    OpenAI का दावा है कि उसके ओपन मॉडल्स ने ओपन-वेट सीरीज में एक नए स्टैंडर्ड बनाए हैं। प्रोग्रामिंग बेंचमार्क स्कोर की बात करें तो कोडफोर्स पर GPT-OSS-120b ने 2622 पॉइंट और 20b मॉडल ने 2516 पॉइंट बनाए हैं। इसके साथ ही दोनों ने डीपसीक के R1 से बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन फिर भी OpenAI के o3 और o4-mini से पीछे रहे।

    टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, हलूसिनेशन अभी भी एक महत्वपूर्ण मुद्दा बना हुआ है। ओपनएआई के तथ्यात्मक सटीकता के लिए किए जाने वाले टेस्ट पर्सनक्यूए बेंचमार्क पर GPT-OSS-120b ने 49 प्रतिशत मामलों में गलत जवाब दिए।

    20b वर्जन ने 53 प्रतिशत मामलों में ऐसा किया। यह ओपनएआई के पुराने o1 मॉडल में देखी गई 16 प्रतिशत हलूसिनेशन दर से बेहद खराब है, और o4 मिनी की 36 प्रतिशत दर से भी ज्यादा है।

    यह भी पढ़ें- कोई और न पढ़ ले ChatGPT के साथ आपकी बातचीत, अपनी सुरक्षा के लिए अपनाएं ये तरीका