Oppo के 7000mAh बैटरी वाले दो नए शानदार 5G फोन, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ खास कूलिंग फैन भी
ओप्पो कल K13 टर्बो सीरीज के दो नए 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है जिसमें 7000mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर होगा। मिड-रेंज सेगमेंट के इन फोन में इनबिल्ट कूलिंग फैन भी है। K13 टर्बो मीडियाटेक 8450 चिपसेट और K13 टर्बो प्रो स्नैपड्रैगन 8s जेनरेशन 4 प्रोसेसर के साथ आएगा। इनमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी बड़ी बैटरी वाले शानदार स्मार्टफोन की तलाश में हैं? तो ओप्पो आपके लिए कल दो नए 5G स्मार्टफोन लेकर आ रहा है। जी हां, कंपनी अपनी ओप्पो K13 टर्बो सीरीज के तहत दो नए शानदार फोन लॉन्च करने जा रही है। मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में आने वाले इन डिवाइस में इनबिल्ट कूलिंग फैन भी होगा, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के दौरान इन्हें और भी बेहतर डिवाइस बनाएगा। कंपनी फोन का डिजाइन पहले ही दिखा चुकी है। अब कंपनी कल डिवाइस की कीमत का खुलासा करेगी। इसके अलावा, कंपनी फोन के कुछ फीचर्स का खुलासा पहले ही कर चुकी है। आइए जानते हैं इन दोनों डिवाइस में क्या खास मिलने वाला है...
Oppo K13 Turbo 5G सीरीज के फीचर्स
K13 टर्बो यानी सीरीज का नॉन प्रो मॉडल मीडियाटेक 8450 चिपसेट के साथ आ सकता है, जिसके साथ माली G720 MC7 GPU और 16GB तक LPDDR5X रैम मिल सकती है। जबकि K13 टर्बो प्रो में पावरफुल स्नैपड्रैगन 8s जेनरेशन 4 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। बता दें कि यही चिप iQOO Neo 10 जैसे प्रीमियम डिवाइस में भी देखने को मिलती है। साथ ही फोन में UFS 4.0 स्टोरेज भी होगी, जो फास्ट डेटा स्पीड और बेहतर ऐप परफॉर्मेंस देगी। ये दोनों डिवाइस 7000mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएंगे।
इन दोनों फोन में ओप्पो ने डिजाइन और विज़ुअल एस्थेटिक्स पर भी खास ध्यान दिया है। K13 टर्बो प्रो में एक अनोखी टर्बो ब्रीदिंग लाइट देखने को मिलेगा जिसमें डुअल मिस्ट शैडो एलईडी और कैमरा आइलैंड के चारों ओर 8-कलर RGB लाइटिंग मिलेगी, जो डिवाइस को एक फ्यूचरिस्टिक लुक ऑफर करेगा। जबकि नॉन प्रो K13 टर्बो में एक टर्बो ल्यूमिनस रिंग दिया जाएगा जो धूप या यूवी लाइट के कॉन्टैक्ट में आने पर ग्लो करेगा, जिससे इसे एक प्रीमियम टच मिलेगा। दोनों डिवाइस पर्पल फैंटम और मिडनाइट मेवरिक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे। K13 टर्बो प्रो सिल्वर नाइट कलर में भी आएगा, जबकि नॉन प्रो K13 टर्बो में एक खास व्हाइट नाइट वर्जन मिलेगा।
Oppo K13 Turbo 5G Series की संभावित कीमत
Oppo K13 Turbo 5G सीरीज के ये दोनों डिवाइस चीन में पहले ही लॉन्च हो चुके हैं, जिससे हमें दोनों डिवाइस की शुरुआती कीमत का अंदाजा हो जाता है। चीन में नॉन-प्रो K13 Turbo की कीमत लगभग ₹21,500 है, जबकि इसके टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत लगभग ₹27,500 है। K13 Turbo Pro वेरिएंट की शुरुआती कीमत लगभग ₹24000 से शुरू होती है और टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत ₹32,500 तक जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।