Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo K13 Turbo Pro 5G की सेल आज से, ये है बिल्ट-इन कूलिंग फैन वाला पहला फोन; जानें ऑफर्स

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 09:00 AM (IST)

    Oppo ने भारत में अपने मिड-रेंज गेमिंग स्मार्टफोन Oppo K13 Turbo Pro 5G की बिक्री शुरू करने की घोषणा की है। ये कंपनी के दावे के मुताबिक देश का पहला बिल्ट-इन कूलिंग फैन वाला स्मार्टफोन है। ये डिवाइस पावरफुल Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट 120Hz AMOLED डिस्प्ले और 7000mAh बैटरी के साथ आता है। कंपनी आकर्षक बैंक ऑफर्स भी दे रही है।

    Hero Image
    Oppo K13 Turbo Pro 5G की सेल भारत में शुरू होने जा रही है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Oppo ने हाल ही में अपने मिड-रेंज गेमिंग स्मार्टफोन्स Oppo K13 Turbo 5G और Oppo K13 Turbo Pro 5G को भारत में लॉन्च किया था। ये एडवांस परफॉर्मेंस और गेमिंग-फोकस्ड फीचर्स के साथ आते हैं। अब कंपनी भारत में K13 Turbo Pro 5G की सेल आज यानी 15 अगस्त से शुरू करने जा रही है। इसे लेकर कंपनी का दावा है कि ये देश का पहला स्मार्टफोन है जिसमें बिल्ट-इन कूलिंग फैन दिया गया है। आइए इसके सेल प्राइस, ऑफर्स, स्पेसिफिकेशन्स समेत बाकी डिटेल देखते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo K13 Turbo Pro 5G की कीमत, उपलब्धता और सेल ऑफर्स

    Oppo K13 Turbo Pro 5G की शुरुआती कीमत 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 37,999 रुपये और 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 39,999 रुपये रखी गई है। ये डिवाइस तीन रेसिंग डिजाइन और कलर ऑप्शन्स में मिलेगा- सिल्वर नाइट, पर्पल फैंटम और मिडनाइट मेवरिक।

    वहीं, चुनिंदा बैंक ऑफर्स या एक्सचेंज बोनस के साथ बायर्स को 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा, जिससे प्रभावी कीमत क्रमशः 34,999 रुपये और 36,999 रुपये तक आ सकती है। इसके अलावा, 9 महीने का No Cost EMI ऑप्शन भी होगा।

    साथ ही, Oppo अपने 'Turbo speed' डोरस्टेप डिलीवरी सर्विस भी Flipkart Minutes के जरिए एलिजिबल ऑर्डर्स के लिए ऑफर करेगा। ग्राहक फोन को फ्लिपकार्ट के अलावा, ओप्पो इंडिया ई-स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीद पाएंगे।

    Oppo K13 Turbo Pro 5G: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    Oppo K13 Turbo Pro 5G में 6.8-इंच का LTPS Flexible AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। इसमें Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट दिया गया है, जो 12GB तक RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

    इसके अलावा, इसमें Oppo का अपग्रेडेड थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम है, जो 7000mm वेपर चेंबर और 'Storm Engine' रियर कूलिंग टेक्नोलॉजी को मिलाकर बना है। इसका डिजाइन लंबी गेमिंग या हाई-लोड टास्क के दौरान परफॉर्मेंस को स्थिर रखने के लिए तैयार किया गया है।

    कैमरे के लिए, इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का OV50D40 सेंसर वाला मेन कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    फोन में 7000mAh की बैटरी है, जो 80W Super Flash Charge के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। ये ColorOS 15 (Android 15 बेस्ड) पर चलता है और Oppo ने 2 साल के OS अपडेट्स और 3 साल के सिक्योरिटी पैच देने का वादा किया है।

    यह भी पढ़ें: घर बैठे मोबाइल ऐप से भी चेक कर सकते हैं पीएफ बैलेंस, ये रहा सबसे आसान तरीका