Oppo के 7000mAh बैटरी वाले दो नए फोन, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और शानदार कैमरा
ओप्पो जल्द ही भारत में अपनी K13 टर्बो सीरीज लॉन्च करने जा रहा है जिसमें ओप्पो K13 टर्बो और K13 टर्बो प्रो शामिल हैं। ये डिवाइस फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे और अगस्त के पहले हफ्ते में लॉन्च हो सकते हैं। इनमें बेहतर प्रोसेसर शानदार कैमरा सेटअप और 120Hz रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स होंगे।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ओप्पो ने हाल ही में चीन में अपनी K सीरीज के तहत दो नए फोन लॉन्च किए थे जिसे अब कंपनी जल्द ही भारत में लॉन्च करने जा रही है। दरअसल कंपनी अपनी K13 टर्बो सीरीज को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज में ओप्पो K13 टर्बो और ओप्पो K13 टर्बो प्रो को पेश किया जाएगा। दोनों डिवाइस को आप फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। अगस्त के पहले हफ्ते में कंपनी इन डिवाइस को लॉन्च कर सकती है।
हालांकि कंपनी ने अभी लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि इन डिवाइस के फीचर्स चीन में लॉन्च हुए डिवाइस जैसे ही होंगे। इन हैंडसेट में एक्टिव कूलिंग के लिए बिल्ट-इन फैन, बेहतर प्रोसेसर और शानदार कैमरा सेटअप है। चलिए जानें फोन में क्या-क्या खास होगा।
Oppo K13 Turbo, K13 Turbo Pro के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ओप्पो K13 टर्बो में मीडियाटेक 8450 चिपसेट देखने को मिल सकता है, जबकि प्रो मॉडल स्नैपड्रैगन 8s जेनरेशन 4 चिपसेट ऑफर कर सकता है। इतना ही नहीं इन डिवाइस में आपको स्मूथ स्क्रॉल के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट और 6.8-इंच 1.5K AMOLED पैनल मिल सकता है। दोनों डिवाइस धूल और पानी से बचाव के लिए IPX6, IPX8 और IPX9 रेटिंग ऑफर कर सकते हैं।
कैमरा स्पेक्स
कैमरा की बात करें तो Oppo K13 Turbo और K13 Turbo Pro में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 16MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है। इसके अलावा डिवाइस में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 7,000 mAh की बैटरी और Android 15 मिल सकता है।
Oppo K13 Turbo, K13 Turbo Pro की कीमत
कीमत की बात करें तो ओप्पो K13 प्रो की कीमत लगभग 30,000 रुपये और नॉन प्रो K13 टर्बो लगभग 25,000 रुपये में लॉन्च हो सकता है। चीन में इसके रेगुलर मॉडल और K13 टर्बो प्रो की कीमत क्रमशः CNY 1,799 यानी लगभग 21,600 रुपये और CNY 1,999 यानी लगभग 24,000 रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।