Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में 11 अगस्त को लॉन्च होंगे Oppo के नए फोन्स, एक्टिव-कूलिंग फैंस से होंगे लैस

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 03:30 PM (IST)

    Oppo K13 Turbo Series भारत में 11 अगस्त को लॉन्च होगी। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन मिलेंगे जिनमें एक्टिव कूलिंग फैन AI फीचर्स और पावरफुल प्रोसेसर होंगे। Pro वेरिएंट में Snapdragon 8s Gen 4 और बेस वेरिएंट में Dimensity 8450 मिलेगा। कंपनी ने प्राइस 40000 रुपये से कम होने का हिंट दिया है। ये फोन Flipkart और Oppo India Store पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे।

    Hero Image
    Oppo K13 Turbo Series को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Oppo K13 Turbo Series भारत में अगले हफ्ते लॉन्च होने वाली है, कंपनी ने मंगलवार को ये जानकारी दी। ये अपकमिंग लाइनअप जुलाई में चीन में डेब्यू कर चुकी है और इसमें दो मॉडल शामिल हैं- Oppo K13 Turbo और K13 Turbo Pro। इनके इंडियन वर्जन में एक्टिव कूलिंग के लिए इनबिल्ट सेंट्रीफ्यूगल फैन दिया जाएगा, ये कन्फर्म किया गया है। कंपनी के मुताबिक, Pro मॉडल में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर होगा। Oppo K13 Turbo Series को कई AI-बेस्ड फीचर्स के सपोर्ट के साथ टीज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo K13 Turbo इंडिया लॉन्च डिटेल

    Oppo K13 Turbo Series को भारत में 11 अगस्त दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल कीमत सामने नहीं आई है, लेकिन ब्रांड ने हिंट दिया है कि इसकी प्राइस 40,000 रुपये से कम होगी।

    Flipkart ने इन हैंडसेट्स के लॉन्च के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट बना दी है, जिससे लगता है कि ये फोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart के साथ-साथ Oppo India Store पर भी अवेलेबल होंगे।

    Oppo K13 Turbo Series के फीचर्स

    चीन बेस्ड कंपनी ने Oppo K13 Turbo Series से जुड़ी कई डिटेल्स को टीज किया है। दोनों फोन्स में एक्टिव और पैसिव दोनों तरह की कूलिंग यूनिट्स दी जाएंगी। इनमें एक सेंट्रीफ्यूगल फैन इनबिल्ट होगा, जो 0.1mm ब्लेड्स से बना है और 18,000 rpm की स्पीड से घूमता है। ये एक एक्टिव कूलिंग सिस्टम है, जो फोन के चेसिस में हवा को मूव करके हीट को बाहर निकालता है।

    पैसिव थर्मल मैनेजमेंट के लिए, Oppo K13 Turbo और K13 Turbo Pro में 7,000 sq mm का वेपर चेंबर और 19,000 sq mm का ग्रेफाइट लेयर मिलेगा।

    Pro मॉडल में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है, जो पिछले जनरेशन की तुलना में 31 प्रतिशत बेहतर CPU और 49 प्रतिशत बेहतर GPU परफॉर्मेंस देगा। इसके साथ ही, इसमें एक NPU भी है जो लो-पावर टास्क के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है। इस वजह से Oppo K13 Turbo में Gemini फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा, जैसे टेक्स्ट समरी, स्मार्ट सजेशन और ऑन-स्क्रीन अवेयरनेस। इसमें Wi-Fi 7, 5G और Bluetooth 6.0 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स होंगे।

    अब बात करें Oppo K13 Turbo की, तो इसमें MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट दिया जाएगा। कंपनी का कहना है कि इसमें 41 प्रतिशत बेहतर मल्टी-कोर परफॉर्मेंस और 40 प्रतिशत कम एनर्जी कंजम्पशन मिलेगा। इस प्रोसेसर के साथ Arm G720 MC7 GPU दिया गया है, जो 25 प्रतिशत ज्यादा पीक ग्राफिक्स परफॉर्मेंस और हेवी लोड में स्टेबल FPS देगा।

    Oppo K13 Turbo में NPU 880 भी दिया गया है, जो 40 प्रतिशत बेहतर AI एफिशिएंसी ऑफर करता है। इससे यूजर्स को AI-बेस्ड फीचर्स जैसे रियल-टाइम वॉइस रिकग्निशन, सीन ऑप्टिमाइजेशन और पूरे सिस्टम में स्मार्ट एन्हांसमेंट्स मिलेंगे।

    यह भी पढ़ें: Samsung का सस्ता प्रीमियम 5G कब होगा लॉन्च? Exynos प्रोसेसर और शानदार कैमरा भी