Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google के नए वाले Pixel 10 में आई बड़ी समस्या, डिस्प्ले हो गई रंगीन!

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 10:23 AM (IST)

    गूगल ने हाल ही में Pixel 10 सीरीज लॉन्च की है जिसको लेकर यूजर्स काफी उत्साहित हैं। कुछ Pixel 10 यूजर्स ने स्क्रीन में अजीब समस्या आने की शिकायत की है। यूजर्स के अनुसार डिवाइस की स्क्रीन Colourful Snow जैसी दिखाई दे रही है। Reddit पर भी यूजर्स ने तस्वीरें शेयर की हैं। Google समस्या को ठीक करने के लिए जानकारी जुटा रहा है।

    Hero Image
    Google के नए वाले Pixel 10 में आई बड़ी समस्या, डिस्प्ले हो गई रंगीन!

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल ने हाल ही में अपनी नई Pixel 10 सीरीज लॉन्च की है और फैंस भी कंपनी के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को खरीदने के लिए काफी एक्साइटेड लग रहे हैं। ऐसा देखा गया है कि जब भी मार्केट में कोई नया डिवाइस आता है तो शुरुआती दिन आमतौर पर मजेदार होते हैं। यूजर्स नए फीचर्स एक्सप्लोर करने और कैमरा टेस्ट करने और यह देखना के लिए भी एक्साइटेड रहते हैं कि आखिर डिवाइस में क्या खास है। नई सीरीज को लॉन्च हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और अभी से कुछ Pixel 10 यूजर्स ने उनके डिवाइस की स्क्रीन में एक बड़ी समस्या के बारे में बताया है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिस्प्ले हो गई रंगीन

    दरअसल कुछ Pixel 10 के यूजर्स ने Android Authority के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया है कि उनके डिवाइस की स्क्रीन अचानक Colourful Snow जैसी भरी हुई दिखाई दे रही है। Reddit के Pixel कम्युनिटी पर भी काफी यूजर्स ने ऐसी ही समस्या के बारे में बताया है और कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। कई यूजर्स को एक ही अजीब डिस्प्ले समस्या देखने को मिल रही है।

    हालांकि ये समस्या चिंताजनक है, लेकिन यह कोई हार्डवेयर की समस्या नहीं लगती। कई यूजर्स ने तो यह भी बताया है कि उनकी स्क्रीन कुछ देर बाद ही खुद ठीक भी हो गई। समस्या होने के दौरान भी डिवाइस रिस्पॉन्सिव रहता है।

    Google को भी इस समस्या की जानकारी

    हालांकि ये बिलकुल भी सही नहीं है, इससे यूजर एक्सपीरियंस काफी ज्यादा खराब हो रहा है। ऐसा लगता है कि Google को इस समस्या की जानकारी है, क्योंकि कंपनी का ऑफिशियल PixelCommunity Reddit अकाउंट एफ्फेक्टेड यूजर्स से कॉन्टैक्ट कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, टीम समस्या को बेहतर ढंग से समझने और उसका समाधान खोजने के लिए जानकारी इकठ्ठा कर रही है।

    अगर आपको भी अपने Pixel 10 डिवाइस पर ऐसी कोई समस्या आ रही है तो तुरंत इस समस्या की जानकारी कंपनी को दें। डिस्प्ले की समस्या होने के बाद भी डिवाइस अच्छे से काम कर रहे हैं, इससे यह तो साफ हो जाता है कि ये कोई सॉफ्टवेयर का बग है। कंपनी इसके लिए जल्द ही नया अपडेट भी जारी कर सकती है।

    यह भी पढ़ें- Google के तीन शानदार 5G फोन्स की सेल शुरू, खरीदने से पहले देखें कीमत और फीचर्स

    comedy show banner