Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp चैनल पर मिलेगा QR Code फीचर, अनोखा होगा यूजर एक्सपीरियंस; ऐसे करेगा काम

    Updated: Sun, 01 Dec 2024 03:30 PM (IST)

    वॉट्सऐप चैनल यूजर्स के लिए जल्द नया फीचर रोलआउट किया जा सकता है। फिलहाल ये टेस्टिंग फेज में है और बीटा टेस्टर्स को मिलना शुरू हो गया है। इसमें यूजर्स वॉट्सऐप चैनल के लिए इमेज फॉर्मेट में क्यू कोड मिलेगा। जिसके जरिये सामने वाला यूजर्स चैनल को देख पाएगा और फॉलो कर पाएगा। इसे जल्द रोलआउट किया जा सकता है।

    Hero Image
    वॉट्सऐप पर जल्द मिलने वाला है नया फीचर

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp ने पिछले साल वॉट्सऐप चैनल सर्विस शुरू की थी। सर्विस को लॉन्च करने के बाद से अब तक इसमें कई नए फीचर्स जोड़े जा चुके हैं। कंपनी यूजर्स के एक्सपीरियंस को इनहान्स करने के लिए रेगुलर बेसिस पर अपडेट जारी करती रहती है। अब वॉट्सऐप चैनल्स के लिए एक नया फीचर मिलने वाला है। इसमें यूजर्स चैनल को क्यूआर कोड के जरिये व्यू और फॉलो कर पाएंगे। फिलहाल नया फीचर टेस्टिंग फेज में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द मिलेगा नया फीचर

    यूजर्स के लिए कंपनी जल्द इस फीचर को रोलआउट कर सकती है। इसे एंड्रॉइड और iOS यूजर्स के लिए बीटा वर्जन में रोलआउट कर दिया गया है। नए फीचर के बारे में वॉट्सऐप फीचर ट्रैकर WABetaInfo पर जानकारी मिली है। जिन बीटा टेस्टर्स ने एंड्रॉइड के लिए वॉट्सऐप बीटा 2.24.25.7 या आईओएस के लिए बीटा 24.24.10.76 अपडेट किया है, वे नए फीचर को आजमा सकते हैं।

    एक्सेस करने के लिए क्या करें?

    रिपोर्ट के अनुसार, इस फीचर को एक्सेस करने के लिए सबसे पहले यूजर्स को अपने वॉट्सऐप को अपडेट करना होगा। इसके बाद उन्हें पहले से मौजूद वॉट्सऐप चैनल पर इस फीचर को मैनेज करना होगा। चैनल इन्फॉर्मेशन पैनल के पास यूजर्स को क्यूआर कोड वाला ऑप्शन दिखाई देगा। जिसे यूजर्स किसी के पास भी शेयर कर पाएंगे। इस QR के सहारे ही सामने वाला चैनल को फॉलो कर पाएगा और देख पाएगा।

    कब रोलआउट होगा स्टेबल वर्जन

    इतना ही नहीं इस क्यूआर कोड को किसी के साथ शेयर करना भी आसान होगा। यह एक इमेज के फॉर्मेट होगा। जिससे यूजर्स इसे किसी भी थर्ड पार्टी ऐप के जरिये सेंड कर पाएंगे। इसे ईमेल पर भी भेजा जा सकेगा।

    फिलहाल, यह जानकारी नहीं है कि वॉट्सऐप चैनल के लिए इस फीचर का स्टेबल वर्जन कब रोलआउट करेगा। लेकिन फीचर कैसे काम करेगा। इसके बारे में पता चल चुका है। इसके अलावा, कंपनी वर्तमान में ऐप में कई दूसरे फीचर्स जोड़ने की भी प्लानिंग कर रही है।

    इनमें स्टीकर पैक, सर्च ऑन द वेब और इमेज लुकअप फीचर शामिल है। कंपनी क्रॉस डिवाइस कॉन्टैक्ट मैनेजमेंट भी आने वाले अपडेट में दे सकती है। हाल ही में कंपनी स्टेट्स के लिए भी नया फीचर लेकर आई है। अब वॉट्सऐप पर स्टेट्स फेसबुक की तरह ही दिखने लगे हैं। 

    यह भी पढ़ें- Vivo Y300 और Oppo F27 में कौन-सा फोन पावरफुल, 25000 रुपये से कम में किसे खरीदें?