Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme 15 Pro का खास गेम ऑफ थ्रोन्स एडिशनल जल्द हो सकता है लॉन्च, मिलेगा नया लुक

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 07:00 PM (IST)

    Realme 15 Pro का Game of Thrones एडिशन जल्द लॉन्च हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये लिमिटेड एडिशन सिर्फ डिजाइन और थीम में बदलाव लाएगा स्पेसिफिकेशन्स वही रहेंगे। इसे मलेशिया के SIRIM प्लेटफॉर्म पर देखा गया है। Realme 15 Pro 6.8-इंच AMOLED डिस्प्ले Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट 50MP कैमरे और 7000mAh बैटरी के साथ आता है।

    Hero Image
    Realme 15 Pro का एक खास वेरिएंट दे सकता है दस्तक।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme 15 Pro पिछले महीने Realme 15 बेस मॉडल के साथ लॉन्च हुआ था। अब एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इसका Game of Thrones वर्जन ला रही है। ये लिमिटेड एडिशन एक सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुआ है, जिससे संकेत मिलते हैं कि इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस एडिशन में किसी तरह का हार्डवेयर अपग्रेड नहीं होगा, बस डिजाइन और लुक में बदलाव होंगे। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ने अभी तक इस डिवाइस को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme 15 Pro को मिला Game of Thrones मेकओवर

    Xpertpick की रिपोर्ट के मुताबिक, "Realme 15 Pro 5G Game of Thrones L.E.' नाम का स्मार्टफोन मलेशिया के SIRIM सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा गया है। इसमें मॉडल नंबर RMX5101 लिखा है, जो रेगुलर वर्जन के जैसा ही है। इससे माना जा रहा है कि स्पेशल एडिशन में कोई हार्डवेयर बदलाव नहीं होगा। इसे मलेशिया में लॉन्च की मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन बाकी मार्केट्स में लॉन्च होगा या नहीं, ये साफ नहीं है।

    रिपोर्ट में अंदाजा लगाया गया है कि Game of Thrones वर्ज़न में कस्टम-थीम डिजाइन, यूनिक UI एलिमेंट्स, कलेक्टेबल्स, स्टिकर्स और सीरीज-इंस्पायर्ड लिमिटेड एडिशन बॉक्स मिल सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है।

    स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Realme 15 Pro 5G में 6.8-इंच AMOLED स्क्रीन, 144Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन मिलता है। ये फोन Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर, 12GB तक LPDDR4X रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। फोन Android 15-बेस्ड Realme UI 6 पर चलता है।

    कैमरा सेटअप में 50MP Sony IMX896 प्राइमरी सेंसर और 50MP अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है। फ्रंट में भी 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। साथ ही इसमें 7,000mAh बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

    यह भी पढ़ें: क्या माउस और कीबोर्ड होने वाले हैं गायब? Microsoft के नए ऑपरेटिंग सिस्टम से बदल सकता है PC यूज करने का तरीका