Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme GT 8 और Realme GT8 Pro इस दिन होंगे लॉन्च, मिलेगा जबरदस्त कैमरा

    Updated: Wed, 15 Oct 2025 04:30 PM (IST)

    Realme ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि उसकी GT 8 सीरीज 21 अक्टूबर को चीन में लॉन्च होगी। इस लाइनअप में Realme GT 8 और Realme GT 8 Pro शामिल होंगे। कंपनी ने Ricoh के साथ कैमरा इमेज ट्यूनिंग के लिए साझेदारी की है। नए फोन में स्वैपेबल कैमरा मॉड्यूल्स, 200MP टेलीफोटो कैमरा और Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट जैसे हाई-एंड फीचर्स मिलेंगे।

    Hero Image

    Realme GT 8 और GT 8 Pro सीरीज 21 अक्टूबर को लॉन्च की जाएगी।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme GT 8 सीरीज 21 अक्टूबर को चीन में लॉन्च होगी, कंपनी ने ये जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। इस लाइनअप में Realme GT 8 और Realme GT 8 Pro शामिल होंगे और इन फोन्स में स्वैपेबल रियर कैमरा मॉड्यूल्स मिल सकते हैं। कंपनी ने हाल ही में ये भी बताया कि उसने अपने आने वाले स्मार्टफोन्स के कैमरों के लिए Ricoh के साथ साझेदारी की है। Ricoh GR इमेजिंग टेक्नोलॉजी से लैस होने वाले पहले Realme फोन Realme GT 8 Pro और Realme GT 8 होंगे। इसी बीच, कंपनी ने अपने आने वाले फोन्स के कुछ कैमरा फीचर्स भी शेयर किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme GT 8 सीरीज लॉन्च डेट अगले हफ्ते तय

    Weibo पोस्ट में चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने घोषणा की कि वह अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स, Realme GT 8 Pro और Realme GT 8, को 21 अक्टूबर को लॉन्च करेगी। ये घोषणा उस समय आई है जब कंपनी ने बताया कि वह Ricoh Imaging के साथ लॉन्ग-टर्म कैमरा ट्यूनिंग कोलेबोरेशन शुरू कर रही है।

    अब Realme ने Realme GT 8 Pro के कैमरा स्पेसिफिकेशन की कुछ डिटेल्स भी शेयर की हैं। फोन के कैमरा सेंसर 28mm और 40mm फोकल लेंथ के साथ आएंगे, जिससे यूजर्स विड्थ और डेप्थ वाले शॉट्स कैप्चर कर पाएंगे। इसमें इमर्सिव फ्रेमिंग मोड (चीनी से अनुवादित) भी दिया जाएगा, जो UI एलिमेंट्स को हटाकर फोटोग्राफी अनुभव को और बेहतर बनाएगा।

    फोन में Quick Focus Mode भी होगा, जिससे यूजर्स पहले से फोकस डिस्टेंस सेट कर सकेंगे और जेस्चर से फोटोज क्लिक कर पाएंगे। इसके अलावा, Realme GT 8 Pro में हिडन फोकल लेंथ फीचर भी होगा, जिसके जरिए यूजर 28mm या 40mm फोकल लेंथ से फोटो खींचते समय इसे क्रमशः 35mm या 50mm में बदल सकेंगे।

    पहले भी कंपनी ने पुष्टि की थी कि Realme GT 8 Pro फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट से लैस होगा। इसमें 2K 10-bit LTPO BOE फ्लैट OLED डिस्प्ले होगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, इसमें 200-मेगापिक्सल 1/1.56-इंच Samsung HP5 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। जैसा पहले बताया गया, यूजर्स इसमें तीन अलग-अलग कैमरा मॉड्यूल्स के बीच स्विच कर सकेंगे।

    एक टिप्स्टर ने हाल ही में बताया कि Realme GT 8 Pro में 50-मेगापिक्सल 1/1.4-इंच Sony LYT-808 मेन सेंसर OIS के साथ मिलेगा, जिसे 50-मेगापिक्सल Samsung JN5 अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ पेयर किया जाएगा। इसमें 7,000mAh की बैटरी होगी, जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

    हालांकि, इन फोन्स की कीमत को लेकर अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इनकी कीमत पिछले मॉडलों जैसी ही होगी। उदाहरण के लिए, Realme GT 7 Pro की कीमत भारत में 59,999 रुपये से शुरू हुई थी (12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट)। वहीं Realme GT 7 का बेस वेरिएंट (8GB RAM + 256GB स्टोरेज) 39,999 रुपये में लॉन्च हुआ था।

    यह भी पढ़ें: Instagram पर नया फीचर, बच्चों की सेफ्टी के लिए ऑन रहेगी खास सेटिंग; पैरेंट्स की बिना इजाजत नहीं बदलेगी