6,000mAh बैटरी वाला सबसे पतला स्मार्टफोन ला रहा Realme, 13 सितंबर को होगा लॉन्च
Realme ने भारत में अपना नया P3 Lite 5G लॉन्च करने की डेट कंफर्म कर दी है। कंपनी ने फोन को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट भी कर दिया है जहां इसके कलर ऑप्शन्स और स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं। ये फोन Dimensity 6300 5G चिपसेट 6000mAh बैटरी और 32MP रियर कैमरा के साथ आएगा। Realme P3 Lite 5G में 6.67-इंच डिस्प्ले और कई AI फीचर्स भी मिलेंगे।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme P3 Lite 5G की इंडिया लॉन्च डेट कंपनी ने अनाउंस कर दी है। हैंडसेट के लॉन्च से पहले, चीनी ब्रांड ने अपकमिंग P सीरीज स्मार्टफोन को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है, जिसमें इसके कलर ऑप्शन्स और स्पेसिफिकेशन्स रिवील किए गए हैं। Realme P3 Lite 5G में MediaTek Dimensity 6300 5G चिपसेट और 6,000mAh बैटरी मिलने की कंफर्मेशन हो चुकी है। इसमें 32-मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। इसमें 6.67-इंच डिस्प्ले और IP64 रेटिंग भी होगी, जिससे ये डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट रहेगा।
Realme P3 Lite इंडिया लॉन्च डेट
अपकमिंग Realme P3 Lite 5G भारत में 13 सितंबर को लॉन्च होने वाला है। Realme ने फोन को अपनी वेबसाइट पर लिली व्हाइट, पर्पल ब्लॉसम और मिडनाइट लिली कलर ऑप्शन्स के साथ लिस्ट किया है। इसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज तक का ऑप्शन मिलेगा।
Realme P3 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Realme P3 Lite 5G में Android 15 बेस्ड Realme UI 6.0 मिलेगा और इसमें 6.67-इंच HD+ (720×1,604 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 120Hz टच सैंपलिंग रेट और 625 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट होगा। ये फोन 6nm ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ आएगा और इसमें 18GB तक वर्चुअल RAM का सपोर्ट होगा।
फोटोग्राफी की बात करें तो Realme P3 Lite 5G में 32-मेगापिक्सल का रियर कैमरा यूनिट और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें IP64 रेटिंग के साथ डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट बॉडी मिलेगी। फोन में कई AI फीचर्स और रेनवाटर स्मार्ट टच फीचर दिया जाएगा, जिससे गीले हाथों से भी आसानी से ऑपरेशन किया जा सकेगा।
Realme P3 Lite 5G में 6,000mAh बैटरी होगी, जो 45W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। कंपनी का दावा है कि ये बैटरी सिंगल चार्ज पर 54.1 घंटे तक टॉकटाइम और 833 घंटे तक स्टैंडबाय टाइम देगी। फोन की थिकनेस 7.94mm होगी। Realme का कहना है कि ये मार्केट में 6,000mAh बैटरी वाला सबसे पतला स्मार्टफोन होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।