Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा होगा Realme के अपकमिंग फोन्स का कैमरा, लॉन्च से पहले कंपनी ने बताई डिटेल

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 10:15 PM (IST)

    Realme P4 5G और P4 Pro 5G भारत में 20 अगस्त को लॉन्च होंगे। P4 Pro में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट 144Hz HyperGlow AMOLED डिस्प्ले 7000mAh बैटरी और 50MP Sony IMX896 OIS कैमरा मिलेगा। स्टैंडर्ड P4 5G में MediaTek Dimensity 7400 Ultra 144Hz AMOLED स्क्रीन 7000mAh बैटरी और 50MP + 8MP डुअल कैमरा होगा।

    Hero Image
    Realme P4 5G Series भारत में 20 अगस्त को लॉन्च होगी।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme P4 5G और P4 Pro 5G भारत में 20 अगस्त को लॉन्च होने जा रहे हैं। इस लाइनअप में दो हैंडसेट शामिल होंगे, जैसा कि पहले एक कंपनी एग्जीक्यूटिव ने हिंट दिया था। कंपनी ने कुछ स्पेसिफिकेशन्स टीज करने के बाद अब इनके कैमरा कॉन्फिगरेशन की डिटेल शेयर की है। ये अपकमिंग दोनों फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएंगे। स्टैंडर्ड मॉडल में MediaTek Dimensity चिपसेट और Pro मॉडल में Snapdragon चिपसेट होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme P4 5G और Realme P4 Pro 5G के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स

    Realme P4 Pro 5G में 50MP Sony IMX896 सेंसर के साथ OIS सपोर्ट वाला डुअल रियर कैमरा होगा। फ्रंट में 50MP OV50D सेल्फी कैमरा मिलेगा। ये फोन 4K वीडियो 60fps पर रिकॉर्ड करने में कैपेबल होगा और 4K HDR वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड करने की सुविधा देगा। कंपनी का कहना है कि Pro Model अल्ट्रा स्टीडी वीडियो और AI मोशन स्टेबलाइजेशन के साथ 'एडवांस्ड' हाइपरशॉट आर्किटेक्चर के साथ आएगा। कंपनी AI स्नैप मोड में शूटिंग करते समय AI ट्रैवल स्नैप और AI लैंडस्केप फीचर्स भी ऑफर करेगी।

    स्टैंडर्ड Realme P4 5G में 50MP प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस होगा। ये भी 4K वीडियो शूट करने में कैपेलबल होगा और Pro वेरिएंट जैसे AI कैमरा फीचर्स सपोर्ट करेगा। इसमें 16MP फ्रंट कैमरा होगा।

    Realme P4 5G और P4 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स

    पहले Realme ने अपकमिंग हैंडसेट के कई मेजर स्पेसिफिकेशन्स की भी पुष्टि की थी। Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट पर चलने वाले Realme P4 Pro 5G में एक डेडिकेटेड हाइपरविजन AI GPU होगा। गेमिंग के दौरान इंटरनल टेम्परेचर को कंट्रोल करने के लिए 7,000 Sq mm का एयरफ्लो VC कूलिंग सिस्टम होगा।

    फोन की थिकनेस 7.68mm होगी। इसमें 7,000mAh की बैटरी होगी जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन 10W रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। कंपनी का कहना है कि ये फोन 90fps पर आठ घंटे से ज्यादा बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) गेमप्ले ऑफर करता है।

    प्रो वेरिएंट की हाइपरग्लो AMOLED 4D कर्व+ स्क्रीन 144Hz पर रिफ्रेश होती है और इसकी पीक ब्राइटनेस 6,500 निट्स है, जो HDR10+ सर्टिफिकेशन और 4,320Hz हाई-फ़्रीक्वेंसी डिमिंग सपोर्ट के साथ आएगी। Realme P4 Pro 5G के डिस्प्ले के आई प्रोटेक्शन फ़ीचर्स को TÜV रीनलैंड द्वारा सर्टिफाई किया गया है।

    वहीं, स्टैंडर्ड Realme P4 5G में MediaTek Dimensity 7400 Ultra 5G चिपसेट और Pixelworks चिप मिलेगी। इसमें 6.77-इंच HyperGlow AMOLED FHD+ डिस्प्ले होगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस, 3,840Hz PWM डिमिंग और ब्लू लाइट/फ्लिकर रिडक्शन सपोर्ट करेगा। इसकी 7,000mAh Titan बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी, जो 25 मिनट में 50% चार्ज हो सकती है, और 11 घंटे BGMI गेमप्ले दे सकती है। इसमें रिवर्स चार्जिंग, AI स्मार्ट चार्जिंग और बायपास चार्जिंग फीचर भी होंगे। दोनों मॉडल एक जैसे कूलिंग सिस्टम के साथ आएंगे।

    यह भी पढ़ें: 1 अक्टूबर से UPI में लागू होगा नया नियम, यूजर्स नहीं भेज पाएंगे पैसे मांगने की रिक्वेस्ट; NPCI ने की घोषणा