Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi ने लॉन्च किया 7,000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर समेत कई शानदार फीचर्स

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 01:30 PM (IST)

    Redmi 15 5G भारत में लॉन्च हो गया है जिसकी शुरुआती कीमत 14999 रुपये है। इसमें 7000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग है। फोन में 6.9 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट है। यह 50-मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरे और 8-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है। Redmi 15 5G तीन रंगों में उपलब्ध है और 28 अगस्त से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

    Hero Image
    Redmi ने लॉन्च किया 7,000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर समेत कई शानदार फीचर्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी 15 हजार रुपये के बजट में एक बड़ी बैटरी वाला शानदार 5G फोन ढूंढ रहे हैं तो Redmi 15 5G आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। जी हां, कंपनी ने यह डिवाइस आज भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में आपको 7,000mAh की बड़ी सिलिकॉन-कार्बन बैटरी देखने को मिल रही है जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं इस फोन से आप किसी दूसरे डिवाइस को भी चार्ज कर सकते हैं क्योंकि फोन वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी करता है। इसके अलावा भी फोन में कई धांसू फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। चलिए पहले फोन की कीमत और इसके बाद डिवाइस के फीचर्स पर एक नजर डालते हैं...  

    Redmi 15 5G की कीमत और उपलब्धता

    Redmi 15 5G की कीमत सिर्फ 14,999 रुपये है जिसमें आपको 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है, जबकि फोन के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। डिवाइस को आप 28 अगस्त से अमेजन, Xiaomi India की वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स से खरीद सकेंगे। फोन को तीन कलर ऑप्शन फ्रॉस्टेड व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक और सैंडी पर्पल में पेश किया गया है।

    Redmi 15 5G के स्पेसिफिकेशन  

    स्पेसिफिकेशन के मामले में यह फोन अपने प्राइस के हिसाब से काफी शानदार लग रहा है जहां 6.9 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले देखने को मिल रही है। साथ ही फोन में 144Hz का रिफ्रेश रेट भी मिल रहा है। फोन की स्क्रीन लो ब्लू लाइट, फ्लिकर फ्री और सर्कैडियन-फ्रेंडली मानकों के लिए TÜV रीनलैंड सर्टिफिकेशन के साथ आती है। डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें खास स्नैपड्रैगन 6s जेनरेशन 3 चिपसेट दिया गया है।

    साथ ही फोन में 8GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। फोन में एंड्रॉयड 15 बेस्ड हाइपरओएस 2.0 मिल रहा है। कंपनी का कहना है कि फोन को दो साल तक OS अपग्रेड और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। इसके अलावा यह डिवाइस गूगल के जेमिनी और सर्कल टू सर्च जैसे AI फीचर्स को भी ऑफर कर रहा है।

    Redmi 15 5G के कैमरा स्पेक्स

    कैमरा के मामले में भी फोन काफी शानदार है जहां AI-backed 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। स्मार्टफोन में सामने की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन के कैमरा में भी कई AI फीचर्स हैं जैसे यह डिवाइस AI स्काई, एआई ब्यूटी और एआई इरेज भी ऑफर कर रहा है। इसके अलावा डिवाइस में 7,000mAh की बड़ी बैटरी और 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है। 

    यह भी पढ़ें- Redmi का 7,000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन, 6.9-इंच की बड़ी स्क्रीन और 50MP कैमरा भी