Redmi के दो नए फोन हुए लॉन्च, 30 हजार से कम में एक सैटेलाइट मैसेजिंग एडिशन भी हुआ पेश
Redmi ने चीन में अपने नए Redmi Note 15 Pro+ और Redmi Note 15 Pro स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। दोनों फोन्स 7000mAh बैटरी के साथ आते हैं और इनमें फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। Redmi Note 15 Pro+ में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 4 चिप है जबकि Note 15 Pro MediaTek Dimensity 7400 Ultra पर चलता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Redmi Note 15 Pro+ और Redmi Note 15 Pro को गुरुवार को चीन में पेश किया गया। नए लाइनअप में 7,000mAh बैटरी दी गई है जिसमें 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 22.5W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट है। Redmi Note 15 Pro+ Qualcomm के लेटेस्ट Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर पर चलता है, जबकि Note 15 Pro MediaTek Dimensity 7400 Ultra चिपसेट से लैस है। दोनों फोन्स IP68 रेटिंग के साथ वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस ऑफर करते हैं।
Redmi Note 15 Pro+ और Redmi Note 15 Pro की कीमत
Redmi Note 15 Pro+ की कीमत 12GB + 256GB मॉडल के लिए CNY 1,899 (लगभग 23,000 रुपये) रखी गई है। वहीं, 12GB + 512GB और 16GB + 512GB वेरिएंट्स की कीमत CNY 2,099 (लगभग 25,000 रुपये) और CNY 2,299 (लगभग 28,000 रुपये) है। Note 15 Pro+ सीडर व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक, स्काई ब्लू और स्मोकी पर्पल कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है।
Redmi ने Redmi Note 15 Pro+ का Satellite Messaging Edition भी पेश किया है, जिसकी कीमत 16GB + 512GB वेरिएंट के लिए CNY 2,399 (लगभग 29,000 रुपये) है ।
वहीं Redmi Note 15 Pro की कीमत 8GB + 256GB मॉडल के लिए CNY 1,399 (लगभग 17,000 रुपये) से शुरू होती है। वहीं, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB RAM और स्टोरेज ऑप्शन्स की कीमत CNY 1,599 (लगभग 20,000 रुपये) और CNY 1,799 (लगभग 22,000 रुपये) है। फोन सीडर व्हाइट, क्लाउड पर्पल, मिडनाइट ब्लैक और स्काई ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
Redmi Note 15 Pro+ के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल SIM (नैनो) Redmi Note 15 Pro+ Android 15 बेस्ड HyperOS 2 इंटरफेस पर चलता है। इसमें 6.83-इंच का माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले है जिसमें 1.5K रेजोल्यूशन (1,280x2,772 पिक्सल्स), 120Hz रिफ्रेश रेट तक, 480Hz टच सैम्पलिंग रेट और 3,200nit पीक ब्राइटनेस दी गई है। डिस्प्ले 'Xiaomi ड्रैगन क्रिस्टल ग्लास' प्रोटेक्शन के साथ आता है।
Note 15 Pro+ पहला फोन है जिसमें Qualcomm का Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 16GB तक LPDDR4X RAM और 512GB तक UFS2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज है।
फोटोग्राफी के लिए Redmi Note 15 Pro+ में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 1/1.55-इंच 50-मेगापिक्सल लाइट फ्यूजन 800 सेंसर शामिल है। कैमरा सेटअप में एक 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर भी है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 32-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
Redmi Note 15 Pro+ में ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर है और फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है। ये डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP68-रेटेड है । फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन्स के तौर पर 5G, Wi-Fi 6, NFC, Bluetooth 5.4, GPS, Galileo, GLONASS, Beidou और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। ऑनबोर्ड सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, ई-कंपास, फ्लिकर सेंसर, जायरोस्कोप, IR कंट्रोल, लाइट सेंसर, X-axis लीनियर मोटर और अल्ट्रासोनिक डिस्टेंस सेंसर शामिल हैं।
Redmi Note 15 Pro+ में 7,000mAh बैटरी है जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 22.5W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में Xiaomi का Surge P3 चार्जिंग चिप और Surge G1 फ्यूल गेज चिप्स हैं।
Redmi Note 15 Pro+ का Satellite Messaging Edition यूजर्स को Beidou सैटेलाइट-बेस्ड इमरजेंसी मैसेजिंग के जरिए बिना सेल्युलर नेटवर्क कम्यूनिकेट करने देता है।
Redmi Note 15 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
स्टैंडर्ड Redmi Note 15 Pro में वही SIM, सॉफ्टवेयर, डिस्प्ले, RAM, स्टोरेज और IP68 रेटिंग है जो Redmi Note 15 Pro+ मॉडल में है। ये MediaTek Dimensity 7400 Ultra पर चलता है। इसमें अलग रियर कैमरा यूनिट है जिसमें 50-मेगापिक्सल Sony LYT-600 सेंसर और 8-मेगापिक्सल Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर है। इसमें 20-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।
Redmi Note 15 Pro में सेंसर और कनेक्टिविटी ऑप्शन्स Redmi Note 15 Pro+ जैसे ही हैं। फोन में 7,000mAh बैटरी है जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 22.5W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें भी Surge P3 चार्जिंग चिप और Surge G1 फ्यूल गेज शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।