Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी हफ्ते लॉन्च होगा Redmi का ये नया फोन, मिलेगी 7,000mAh की बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 10:00 AM (IST)

    Redmi Note 15 Pro+ इस हफ्ते चीन में लॉन्च होने जा रहा है और कंपनी ने पहले से ही इसके कुछ बड़े फीचर्स कन्फर्म कर दिए हैं। फोन में 7000mAh की बैटरी 90W फास्ट चार्जिंग 22.5W रिवर्स चार्जिंग और ड्रैगन क्रिस्टल ग्लास प्रोटेक्शन वाला 1.5K डिस्प्ले मिलेगा। इसे दमदार ड्यूरेबिलिटी हाई ब्राइटनेस और IP69K वॉटरप्रूफ रेटिंग्स के साथ पेश किया जाएगा।

    Hero Image
    Redmi Note 15 Pro+ को इसी हफ्ते लॉन्च किया जाएगा।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Redmi Note 15 Pro+ इस हफ्ते चीन में लॉन्च होने वाला है और कंपनी ने इसके आने से पहले स्मार्टफोन के कुछ जरूरी स्पेसिफिकेशन कन्फर्म कर दिए हैं। आने वाले Redmi Note सीरीज हैंडसेट में 7,000mAh की बड़ी बैटरी होगी जिसमें वायर्ड और वायर्ड रिवर्स चार्जिंग दोनों का सपोर्ट मिलेगा। Redmi Note 15 Pro+ में 1.5K रेजोल्यूशन डिस्प्ले होगा जिसमें ड्रैगन क्रिस्टल ग्लास कोटिंग होगी। आने वाले इस फोन को गिरने से होने वाले डैमेज के खिलाफ कुछ रेजिस्टेंस देने का दावा किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi Note 15 Pro+ स्पेसिफिकेशन टीज्ड

    Weibo पर नई टीजर सीरीज़ में कंपनी ने कन्फर्म किया कि Redmi Note 15 Pro+ में 7,000mAh बैटरी मिलेगी जिसमें 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 22.5W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट होगा। दावा किया गया है कि ये बैटरी 1,600 चार्जिंग साइकल तक चल सकती है।

    Redmi Note 15 Pro+ में 6.83-इंच माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले होगा जिसमें 1.5K रेजोल्यूशन मिलेगा। स्क्रीन 1,800 निट्स की नॉर्मल ब्राइटनेस और 3,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस देगी। डिस्प्ले को Xiaomi के ड्रैगन क्रिस्टल ग्लास से प्रोटेक्ट किया जाएगा, वहीं रियर पैनल में फाइबरग्लास कोटिंग दी जाएगी।

    Redmi का कहना है कि Note 15 Pro+ ने ड्यूरेबिलिटी टेस्ट पास कर लिए हैं, जिसमें 2 मीटर की ऊंचाई से ग्रेनाइट पर 50 से ज्यादा बार गिराने का टेस्ट शामिल है। फोन को लेकर कन्फर्म किया गया है कि ये IP66 + IP68 + IP69 + IP69K रेटिंग्स के साथ आएगा ताकि हाई टेम्परेचर, डस्ट और वाटर से प्रोटेक्शन मिले। हैंडसेट को इंडस्ट्री का पहला फाइव-स्टार वॉटरप्रूफ क्वालिटी सर्टिफिकेशन मिलने का दावा किया गया है।

    Redmi Note 15 Pro+ की लॉन्चिंग चीन में 21 अगस्त को शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार 4:30PM) होगा। इसे Redmi Note 15 Pro के साथ अनाउंस किया जाएगा। इसे ग्रीन कलर ऑप्शन में टीज किया गया है जिसमें स्क्वायर-सरकल शेप का रियर कैमरा मॉड्यूल होगा।

    Redmi Note 15 Pro+ के बारे में चर्चा है कि ये Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर पर चलेगा और इसमें 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो शूटर समेत ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट हो सकती है। उम्मीद है कि ये Android 15 और 16GB RAM के साथ आएगा। ये पिछले साल के Redmi Note 14 Pro+ का सक्सेसर होगा।

    यह भी पढ़ें: अब इन 9 नए शहरों में शुरू हुई Vi की 5G सर्विस, इन प्लान्स पर मिलेगा अनलिमिटेड हाई स्पीड डेटा