Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi के इस फोन में मिल सकती है सैटेलाइट कनेक्टिविटी, हो सकता है ब्रांड का पहला हैंडसेट

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 02:26 PM (IST)

    Redmi Note 15 Pro+ को Redmi Note 14 Pro+ 5G के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। एक नए लीक के मुताबिक ये Redmi ब्रांड का पहला फोन होगा जिसमें सैटेलाइट कनेक्टिविटी दी जाएगी। इसके अलावा फोन में हाई-एंड डिस्प्ले पावरफुल कैमरा सेटअप और 7000mAh बैटरी जैसे कई दमदार स्पेसिफिकेशन्स होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    Redmi Note 15 Pro+ में सैटेलाइट कनेक्टिविटी दी जा सकती है। Photo- Redmi Note 14 Pro+ 5G.

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Redmi Note 15 Pro+ को Note 14 Pro+ 5G के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया जा सकता है जिसमें बेहतर फीचर्स मिलेंगे। एक नई लीक के मुताबिक, अपकमिंग टॉप-ऑफ-द-लाइन Redmi Note स्मार्टफोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी दी जाएगी, जिससे ये इस टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने वाला पहला Redmi ब्रांडेड फोन बन सकता है। ये फीचर आमतौर पर हाई-एंड या फ्लैगशिप डिवाइसेज में देखने को मिलता है। वहीं, पिछले कुछ रिपोर्ट्स में इसके कैमरा, डिस्प्ले और बैटरी स्पेसिफिकेशन्स का भी जिक्र किया गया है। हालांकि, फिलहाल Redmi Note 15 Pro+ की लॉन्च टाइमलाइन सामने नहीं आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi Note 15 Pro+ में होगा सैटेलाइट कम्युनिकेशन सपोर्ट

    Weibo पर टिप्स्टर WhyLab की पोस्ट के मुताबिक, मॉडल नंबर 25104RADAC वाला Redmi Note 15 Pro+ चीन की MIIT वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि ये स्मार्टफोन Beidou के शॉर्ट मैसेज सैटेलाइट कम्युनिकेशन सिस्टम को सपोर्ट करेगा। अगर ये सही साबित होता है, तो ये Redmi का पहला फोन होगा जिसमें ये कनेक्टिविटी फीचर दिया जाएगा।

    एक दूसरे Weibo पोस्ट में टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने बताया कि अपकमिंग Redmi Note 15 Pro+ में 'कई हाई-एंड' स्पेसिफिकेशन्स होंगे। इसके अलावा, फोन में पॉपुलर डिजाइन भी देखने को मिल सकता है।

    गौर करने वाली बात ये है कि हालिया लीक के मुताबिक Redmi Note 15 Pro+ में 1.5K क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा और ये Snapdragon 7s सीरीज चिपसेट से लैस हो सकता है। फोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है और इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर शामिल होगा।

    Redmi Note 14 Pro+ 5G की बात करें तो इसमें Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट, 6.67-इंच की 120Hz 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। फोन को IP68 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग मिली है और इसमें 6,200mAh बैटरी है जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा सेटअप में 50MP Light Hunter 800 प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड शूटर और 50MP टेलीफोटो कैमरा मिलता है जिसमें 2.5x ऑप्टिकल ज़ूम है। फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा है।

    यह भी पढ़ें: कपड़े बदलो या बैग लटकाओ, Who-Fi से कोई नहीं छुप सकता; जानें क्या है ये नई टेक्नोलॉजी जिसने बढ़ाई चिंता