Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लैपटॉप को कहिए बाय-बाय! आ रहा है Redmi Pad 2, सस्ते में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

    Xiaomi जल्द ही भारत में Redmi Pad 2 लॉन्च करने की घोषणा कर चुका है जो Redmi Pad का अपग्रेड मॉडल है। टीजर के अनुसार इसमें बड़ी स्क्रीन और बैटरी हो सकती है। टैबलेट हल्का और कॉम्पैक्ट होगा जिसमें स्टाइलस सपोर्ट भी मिलेगा। इसमें 11 इंच का 2.5K 90Hz स्क्रीन और मीडियाटेक हीलियो G100 अल्ट्रा प्रोसेसर मिल सकता है।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Mon, 02 Jun 2025 05:00 PM (IST)
    Hero Image
    Xiaomi का Redmi Pad 2 जल्द होगा भारत में लॉन्च

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi जल्द ही भारत में Redmi Pad 2 लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने भी ऑफिशियल तौर पर इसकी घोषणा कर दी है, जो 3 साल पहले लॉन्च किए गए Redmi Pad का अपग्रेड मॉडल होने वाला है। टीजर से पता चलता है कि 5 जून को कंपनी बड़ा खुलासा कर सकती है और इसकी टैग लाइन भी 'बिल्ट फॉर मोर' रखी है जो इस बात का संकेत दे रहा है कि टैबलेट में बड़ी स्क्रीन और बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हल्का और कॉम्पैक्ट होगा टैबलेट

    अन्य टीजर में भी बड़ी बैटरी और मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस मिलने की बात कही गई है। इसमें यह भी कहा गया है कि लैपटॉप की तुलना में टैबलेट हल्का और कॉम्पैक्ट होगा। टीजर इमेज में टैबलेट के लिए स्टाइलस सपोर्ट भी दिखाया गया है। Redmi Pad 2 के लिए ग्लोबल टीजर में टैबलेट को दो कलर में दिखाया गया है, जिसमें 8MP का रियर कैमरा, 3.5mm ऑडियो जैक और यह भी पता चला है कि ये टैबलेट एक 4G मॉडल होगा।

    शानदार प्रोसेसर और बड़ी बैटरी

    रेगुलर वाई-फाई के लिए एक और टीजर में मिंट ग्रीन और ग्रे कलर के अलावा एक एक्स्ट्रा वायलेट कलर दिखाया गया है। टैबलेट की यूरोप में लिस्टिंग से पता चलता है कि टैबलेट में 11 इंच का 2.5K 90Hz स्क्रीन होगी, जिसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स तक हो सकती है। टैबलेट को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक हीलियो G100 अल्ट्रा प्रोसेसर मिल सकता है। जबकि 5MP फ्रंट कैमरा और क्वाड स्पीकर के साथ टैबलेट में 9,000 mAh की बैटरी और 18W चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।

    कितनी हो सकती है कीमत

    कीमत की बात करें तो रेडमी पैड 2 को यूरोप में 4GB + 128GB वाई-फाई मॉडल के लिए 199 यूरो यानी लगभग 19,395 रुपये में लिस्ट किया गया था और रेडमी पैड 2 के 4G 8GB + 256GB मॉडल को 299 यूरो यानी लगभग 22,320 रुपये में लिस्ट किया गया। हालांकि भारत में इसकी कीमत क्या होगी अभी इसकी जानकारी नहीं है। रेडमी का ये नया पैड 2 लॉन्च के बाद Amazon.in, Flipkart, mi.com और ऑफलाइन स्टोर्स पर बेचा जाएगा। हमें इस हफ्ते के एंड में टैबलेट की सटीक लॉन्च डिटेल्स मिल जाएंगी।

    यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro जैसे लुक वाले फोन की पहली सेल आज, सिर्फ 6699 रुपये है कीमत