Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Redmi Pad 2, कीमत 13,999 रुपये से शुरू

    Redmi Pad 2 भारत में लॉन्च किया गया है। ये 11-इंच 2.5K डिस्प्ले और 9000mAh बैटरी के साथ पेश हुआ है। इसमें MediaTek Helio G100-Ultra चिपसेट 8GB रैम के साथ दिया गया है। ये टैबलेट HyperOS 2.0 पर चलता है। इसमें Google के सर्किल टू सर्च फीचर का सपोर्ट आउट-ऑफ-द-बॉक्स दिया गया है। ये 24 जून से Amazon पर उपलब्ध होगा।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Wed, 18 Jun 2025 02:42 PM (IST)
    Hero Image
    Redmi Pad 2 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क,नई दिल्ली। Redmi Pad 2 भारत में बुधवार को लॉन्च हुआ। टैबलेट में 11-इंच 2.5K डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है। सा ही इस टैबलेट में 9,000mAh की बैटरी दी गई है। ये 6nm ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G100-Ultra चिपसेट से पावर्ड है, जो 8GB तक LPDDR4X रैम के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि ये पहला टैबलेट है जो Google का सर्किल टू सर्च फीचर आउट-ऑफ-द-बॉक्स सपोर्ट करता है। Redmi Pad 2 HyperOS 2 के साथ शिप होता है और Wi-Fi-ओनली और Wi-Fi + सेलुलर दोनों ऑप्शन्स में उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi Pad 2 की भारत में कीमत

    Redmi Pad 2 की कीमत भारत में 4GB + 128GB Wi-Fi-ओनली वेरिएंट के लिए 13,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं, Wi-Fi + 4G ऑप्शन्स की कीमत 6GB + 128GB के लिए 15,999 रुपये और 8GB + 256GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन्स के लिए 17,999 रुपये रखी गई है। टैबलेट ब्लू और ग्रे कलरवे ऑप्शन में ऑफिशियल ई-स्टोर, Amazon और सेलेक्ट ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए 24 जून से उपलब्ध होगा।

    Redmi Pad 2 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    Redmi Pad 2 में 11-इंच 2.5K (2,560x1,600 पिक्सल) 10-बिट डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 600 निट्स ब्राइटनेस लेवल, आंखों की प्रोटेक्शन के लिए Triple TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन्स और वेट टच टेक्नोलॉजी सपोर्ट है। टैबलेट MediaTek Helio G100-Ultra प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। ये Android 15-बेस्ड HyperOS 2.0 पर चलता है।

    फोटोग्राफी के लिए, Redmi Pad 2 में रियर में 8-मेगापिक्सल सेंसर और सामने 5-मेगापिक्सल सेंसर है। इसमें Dolby Atmos सपोर्ट के साथ क्वॉड स्पीकर सिस्टम है। टैबलेट स्मार्ट पेन को भी सपोर्ट करता है। इसमें Google का सर्किल टू सर्च और Gemini AI जैसे फीचर्स भी हैं।

    Xiaomi ने Redmi Pad 2 में 9,000mAh बैटरी दी है, जो 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 4G, Wi-Fi, Bluetooth, 3.5mm ऑडियो जैक और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। ये एक्सेलेरोमीटर, वर्चुअल एम्बियंट लाइट सेंसर और हॉल सेंसर से लैस है। टैबलेट की साइज 254.58×166.04×7.36mm है और वजन 510 ग्राम है।

    यह भी पढ़ें: सोचेंगे हम, बोलेगा सिस्टम: दिमाग पढ़ने की तकनीक तैयार, वैज्ञानिकों ने किया कमाल