Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Reliance Intelligence के साथ AI में एंट्री करेगा रिलायंस, Google और Meta के साथ की पार्टनरशिप

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 03:46 PM (IST)

    मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में कदम रखेगी। कंपनी ने Reliance Intelligence नामक नई कंपनी की घोषणा की है। इस उद्देश्य के लिए रिलायंस ने गूगल और मेटा जैसी प्रमुख कंपनियों के साथ साझेदारी की है। यह कदम रिलायंस को एआई सेक्टर में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनाने की दिशा में है जिससे तकनीकी विकास को बढ़ावा मिलेगा।

    Hero Image
    Reliance Intelligence नाम से नई कंपनी बनाएंगे मुकेश अंबानी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की रियालंय अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेक्टर में एंट्री करेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं एनुअल जनरल मीटिंग (Reliance Industries AGM 2025) में कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने अपनी नई कंपनी का एलान किया है। उनकी नई कंपनी का नाम रिलायंस इंटेलिजेंस (Reliance Intelligence) होगा। रिलायंस ने अपनी नई कंपनी के लिए गूगल और मेटा जैसे बड़ी कंपनियों के साथ करार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई एआई कंपनी के साथ मुकेश अंबानी ने कंपनी के भविष्य के रोडमैप को सामने रखा। रिलायंस अब टेलीकॉम, रिटेल और एनर्जी कारोबार के साथ-साथ डीप टेक इंटरप्राइज में भी काम करेगी। उनकी नई कंपनी रिलायंस इंटेलिजेंस चार बड़े मिशनों पर काम करेगी।

    • जामनगर में गीगावॉट-स्तरीय और AI रेडी डेटा सेंटर का निर्माण
    • ग्लोबल टेक कंपनियों और ओपन-सोर्स कम्युनिटी के साथ पार्टनरशिप
    • शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और स्मॉल बिजनेस जैसे सेक्टर में AI डेवलमेंट
    • विश्वस्तरीय AI टैलेंट को भारत में काम करने के लिए आकर्षित करना

    गूगल और मेटा के साथ पार्टनरशिप

    रिलायंस जियो ने गूगल और मेटा जैसी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है। गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि गूगल और रिलायंस मिलकर जेमिनी AI मॉडल को रिलायंस के बिजनेस में शामिल करेंगे। इसके साथ ही दोनों कंपनियां मिल कर जामनगर में ग्रीन एनर्जी से संचालित क्लाउड रीजन स्थापित करेंगे। इसके साथ ही गूगल के साथ मिलकर रिलायंस एआई फोन और एक्सटेंडेड रियलिटी डिवाइसेस बनाएंगे।

    गूगल के साथ-साथ रियालंस ने फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा के साथ मिलकर ज्वाइंट वेंचर बनाने का भी एलान किया है। इसके जरिए कंपनी इंडियन बिजनेस और सरकारी संस्थानों को सुरक्षित एआई प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाएगी। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि हम चाहते हैं कि भारतीय यूजर्स एआई और इससे एडवांस सुपरइंटेलिजेंस को आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे।

    AI नए जमाने की कामधेनु

    मुकेश अंबानी ने कंपनी के 48वीं AGM में कहा कि एआई हमारे युग की कामधेनु है। उन्होंने यह भी कहा कि जियो ने हर भारतीय को डिजिटल क्रांति तक पहुंचाया और अब रिलायंस इंटेलिजेंस से वह एआई को हर भारतीय तक पहुंचाएगा।

    यह भी पढ़ें - RIL AGM 2025 : मुकेश अंबानी बोले हमारे युग की नई कामधेनु है AI, Jio के हुए 50 करोड़ ग्राहक