Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio ने बंद नहीं किया 799 रुपये वाला प्रीपेड प्लान, जानें कैसे करें 84 दिन वैलिडिटी वाला रिचार्ज

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 01:54 PM (IST)

    रिलायंस जियो ने अपना 799 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान My Jio ऐप और वेबसाइट से हटा दिया है। ये प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1.5GB डेली डेटा कॉलिंग और 100 SMS ऑफर करता है। इस प्लान को यूजर्स गूगल पे फोन पे और पेटीएम जैसे प्लेटफॉर्म से रिचार्ज किया जा सकता है।

    Hero Image
    जियो ने अपना 799 रुपये वाला प्लान बंद कर दिया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस जियो, भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर (TSP) ने अपना 799 रिचार्ज प्लान My Jio ऐप और वेबसाइट से हटा दिया है। ये जियो के सबसे पॉपुलर प्लान्स में से एक है। इस प्रीपेड प्लान 1.5GB हाई-स्पीड डेटा डेली ऑफर किया जाता है। इसमें 84 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS का फायदा भी मिलता है। इस प्लान से पूरे समय में 126GB डेटा मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    799 रुपये वाले प्लान को कैसे खरीदें

    रिलायंस जियो के 799 रुपये वाले प्लान को अब फोनपे, गूगल पे, पेटीएम समेत कई लोकप्रिय पेमेंट प्लेटफॉर्म से रिचार्ज किया जा सकता है। जियो का यह रिचार्ज पहले कंपनी की ऐप और वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है, जिसे फिलहाल वेबसाइट से हटा दिया गया है।

    इसके साथ ही जियो के प्रीपेड रीचार्ज प्लान पोर्टफोलियो में 90 रुपये ज्यादा देकर मिलने वाला 889 रुपये वाला प्लान भी वही सारे फायदे देता है, लेकिन इसमें Jio Saavn Pro सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।

    ये डेवलपमेंट Airtel द्वारा 249 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को बंद करके उसे 299 रुपये में रिवाइज करने के बाद आया है। ये प्लान 24 दिनों की वैलिडिटी देता था, जिसमें रोज 1GB डेटा, 100 SMS, अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स मिलते थे। इसके अलावा सब्सक्राइबर्स को कुछ दूसरे कॉम्प्लिमेंट्री बेनिफिट्स भी मिलते थे। इस प्लान के यूजर्स को इनकमिंग कॉल्स और मैसेजेस के लिए रियल-टाइम स्पैम अलर्ट्स भी मिलते थे।

    ये सब एक इंडस्ट्री-लेवल ट्रेंड की ओर इशारा करता है, जहां TSPs टैरिफ हाइक करने और वैल्यू-फॉर-मनी रिचार्ज प्लान्स को हटाकर महंगे प्लान्स लाने की कोशिश कर रहे हैं। एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया कि भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया इस साल के अंत तक मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी करने की योजना बना रहे हैं। ये TSPs 10 से 12 प्रतिशत तक दाम बढ़ा सकते हैं, खासकर उन यूजर्स के लिए जो मिड-टू-हाई टियर रिचार्ज प्लान खरीदते हैं।

    यह भी पढ़ें: Dream11 को लग सकता है झटका, लोकसभा से पास हुआ ऑनलाइन गेमिंग बिल; ई-स्पोर्ट्स सेक्टर खुश