Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकेश अंबानी का Jio यूजर्स को तोहफा: लॉन्च किए दो नए प्लान; गेमर्स को डेटा के साथ मिलेंगे ये बेनिफिट

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 07:45 PM (IST)

    रिलायंस जियो ने गेमिंग के शौकीन यूजर्स के लिए दो नए प्लान पेश किए हैं जिनकी कीमत 495 रुपये और 545 रुपये है। 495 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 47 जीबी डेटा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलेंगे। 545 रुपये वाले प्लान में डेली 2GB डेटा और अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा।

    Hero Image
    Jio ने लॉन्च किए 495 रुपये और 545 रुपये वाले प्लान

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी जियो ने खास प्लान पेश किए हैं। कंपनी ने ये प्लान गेमिंग के शौकीन यूजर्स के लिएपेश किया है। इन प्लान को कंपनी गेमिंग-स्पेसिफिक मोबाइल प्लान बता रही है, जिसके लिए उसने पॉपुलर मोबाइल गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) के पब्लिशर क्राफ्टन इंडिया के साथ पार्टनरशिप किया है। जियो के लेटेस्ट लॉन्च किए दो प्लान के कीमत की बात करें, तो इनमें से एक 495 रुपये और दूसरे की कीमत 545 रुपये है। यहां हम आपको जियो के इन दोनों गेमिंग प्लान की जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio के 495 रुपये वाले प्लान की खूबियां

    जियो के 495 रुपये वाले गेमिंग प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 1.5 जीबी का डेटा मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी यूजर्स को 5 जीबी अतिरिक्त डेटा भी ऑफर करेगा। यानी इस प्लान में कुल मिलाकर 47 जीबी डेटा मिलेगा। इसके साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलेंगे।

    जियो के इस प्लान में जियोगेम्स क्लाउड, बीजीएमआई, फैनकोड, जियोटीवी, जियो एआई क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यूजर्स को कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल या जियो सेट टॉप बॉक्स पर 500 से ज्यादा एचडी प्रीमियम गेम्स का मजा ले सकेंगे।

    इसके साथ ही ग्राहकों को 90 दिन के लिए JioHotstar का मोबाइल और टीवी का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। कंपनी ग्राहकों को जियो एआई क्लाउड पर 50 जीबी स्टोरेज मिलेगा। जियो के इस प्लान के साथ BGMI के बार्ड्स जर्नी सेट, डेजर्ट टास्कफोर्स मास्क और टैप बूम मोलोटोव कॉकटेल जैसी प्रीमियम स्किन के कूपन भी फ्री मिल रहे हैं।

    Jio के 545 रुपये वाले प्लान की खूबियां

    जियो के 545 रुपये वाले गेमिंग स्पेसिफिक प्लान में डेली 2GB का डेटा मिलेगा। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा। डेटा के अलावा इस प्लान में यूजर्स को वे सभी फायदे मिलेंगे, जो 495 रुपये वाले प्लान में मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें: पुराने iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खबर! Apple ने इन डिवाइस को बनाया विंटेज, जानें अब इसका क्या मतलब