मानसून में इस मोड पर चलाएं AC, कम आएगा बिजली बिल; उमस से मिलेगा छुटकारा
मानसून में बढ़ती उमस के कारण AC की कूलिंग प्रभावित होती है। बेहतर कूलिंग और बिजली बचाने के लिए AC को 'ड्राई' मोड पर चलाना चाहिए। यह मोड तापमान को स्वचालित रूप से समायोजित करता है। साथ ही, बिजली बिल कम रखने के लिए AC को 24-26 डिग्री सेल्सियस पर सेट करें और नियमित रूप से फिल्टर साफ करें व सर्विसिंग कराएं।

मानसून में इस मोड पर चलाएं AC, कम आएगा बिजली बिल
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से देशभर के कई इलाकों में रुक-रुक कर बरसात हो रही है जिसकी वजह से उमस काफी ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में गर्मी से कूलर तो राहत देने की जगह उल्टा उमस को बढ़ा रहा है जबकि AC भी सही से कूलिंग नहीं कर रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि मानसून में AC सिर्फ एक खास मोड पर ही बेहतर कूलिंग देता है। जी हां, अगर आप गलत मोड पर AC का इस्तेमाल करते हैं तो AC सही कूलिंग नहीं देगा। गलत मोड पर AC इस्तेमाल करने की वजह से आपका बिजली बिल भी काफी ज्यादा बढ़ जाएगी। तो चलिए जानते हैं कि आखिर मानसून में AC किस मोड पर इस्तेमाल करना चाहिए।
मानसून में किस मोड पर चलाएं AC?
दरअसल, आजकल जितने भी Split या विंडो AC आ रहे हैं इनमें हर मौसम के हिसाब से एक खास मोड दिया गया होता है। ऐसे में अगर आप मानसून के दौरान AC का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे पहले सही मोड पर सेट करना जरूरी है। ऐसा करने से AC के कंप्रेसर पर लोड कम पड़ेगा और बिजली की भी काफी बचत होती है। वहीं, अगर आप मानसून में बेहतर कूलिंग चाहते हैं तो इसे Dry मोड पर ही इस्तेमाल करें। इस मोड पर AC को सेट करते ही यह तापमान को अपने आप एडजस्ट कर लेता है। साथ ही AC हाई स्विंग पर अपने आप स्विच कर जाता है।
कैसे बचेगा बिजली बिल?
अगर आप सही मोड पर AC का इस्तेमाल करते हैं तो इससे AC के कंप्रेसर पर लोड कम पड़ेगा और इससे बिजली की खपत काफी ज्यादा कम हो जाएगी। इसके अलावा, अगर आप चाहते हैं कि AC ज्यादा इस्तेमाल पर भी बिजली बिल कम आए तो AC को 26 से 24 के बेच टेम्परेचर पर ही इस्तेमाल करें।
अगर आप ज्यादा लो टेम्परेचर पर AC का इस्तेमाल करते हैं तो इससे AC के कंप्रेसर पर लोड काफी ज्यादा बढ़ जाएगा। ज्यादा गर्मी के दौरान तो लो टेम्परेचर पर AC का इस्तेमाल करने से इसमें ओवर हीटिंग की वजह से ब्लास्ट तक हो सकता है।
फ़िल्टर भी करें क्लीन
अगर आप चाहते हैं कि आपका AC बेहतर कूलिंग देता रहे तो इसके फिलटर को भी टाइम टू टाइम क्लीन जरूरी करें। साथ ही एसी की सर्विसिंग का भी खास ध्यान रखें।
यह भी पढ़ें: सीजन में कितनी बार कराएं AC की सर्विस? इग्नोर किया तो कंप्रेसर हो सकता है ब्लास्ट!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।