Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung के शानदार 5G फोन की सेल शुरू, डिस्काउंट ऑफर्स से लेकर जानें फीचर्स

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 01:30 PM (IST)

    सैमसंग ने गैलेक्सी F36 5G को फ्लिपकार्ट और सैमसंग इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर लॉन्च किया है। यह फोन तीन रंगों और दो स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध है जिसमें कई लॉन्च ऑफर और डिस्काउंट शामिल हैं। इस डिवाइस में 6.7 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर Exynos 1380 चिपसेट है। फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 13MP का सेल्फी कैमरा है।

    Hero Image
    Samsung के शानदार 5G फोन की सेल शुरू, डिस्काउंट ऑफर्स से लेकर जानें फीचर्स

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने हाल ही में अपनी F सीरीज के तहत एक नया डिवाइस गैलेक्सी F36 5G लॉन्च किया था जिसकी अब सेल शुरू हो गई है। इस फोन को आप आज से फ्लिपकार्ट और सैमसंग इंडिया ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। डिवाइस को कंपनी ने तीन कलर और दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया था। इतना ही नहीं अभी इस फोन पर लॉन्च ऑफर के तहत डिस्काउंट भी मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिवाइस को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदने पर क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए छूट मिल रही है। बता दें कि फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है और यह ऑक्टा-कोर Exynos 1380 चिपसेट से लैस है। चलिए पहले जानें फोन की कीमत और ऑफर...  

    Samsung Galaxy F36 5G की कीमत और ऑफर्स

    कीमत की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी F36 5G का प्राइस 17,499 रुपये है जिसमें आपको बेस वेरिएंट 6GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ मिलता है। जबकि डिवाइस के 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 18,999 रुपये है।फ्लिपकार्ट पर तो यह डिवाइस कई कैशबैक ऑफर्स के साथ लिस्टेड है।

    आप डिवाइस को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 4,000 रुपये तक कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं। डिवाइस पर नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिल रहा है, जहां से आप बिना किसी डाउन पेमेंट के 1,945 रुपये की मंथली किस्त पर फोन खरीद सकते हैं।

    Samsung Galaxy F36 5G के स्पेसिफिकेशन

    सैमसंग के इस शानदार डिवाइस में 6.7 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले है जो फुल-एचडी+ और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। डिवाइस में डिस्प्ले की खास प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन दी गई है। सामने की तरफ फोन में सेल्फी कैमरा के लिए टियरड्रॉप-स्टाइल नॉच दी गई है जो थोड़ा ओल्ड लुक दे रही है। हालांकि डिवाइस में पावरफुल ऑक्टा-कोर Exynos 1380 चिपसेट देखने को मिल रहा है जिसके साथ माली-G68 MP5 GPU और 8GB तक रैम मिलती है।

    Samsung Galaxy F36 5G के कैमरा फीचर्स

    कैमरा के मामले में भी फोन काफी शानदार है जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस 50-मेगापिक्सल f/1.8 अपर्चर वाला प्राइमरी कैमरा ऑफर कर रहा है। साथ ही फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिल रहा है। साथ ही डिवाइस में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 2-MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी लवर्स के लिए डिवाइस में 13-मेगापिक्सल का कैमरा है।  

    बड़ी बैटरी और AI टूल्स

    डिवाइस में कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI फीचर्स भी मिल रहे हैं जैसे आप इसमें सर्किल टू सर्च, जेमिनी लाइव, ऑब्जेक्ट इरेजर, इमेज क्लिपर और AI एडिट सजेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, फोन में 5,000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है।

    यह भी पढ़ें- Samsung का ये नया फोन हुआ भारत में लॉन्च, कीमत 20 हजार से कम; 7 साल तक मिलेगा अपडेट