Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung का ये नया 5G फोन भारत में हुआ लॉन्च, ऑफर्स के साथ मिलेगा 16,499 रुपये में

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 08:28 PM (IST)

    Samsung Galaxy M36 5G भारत में लॉन्च हो गया है। इसमें Exynos 1380 प्रोसेसर, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W चार्जिंग सपोर्ट करती है। आइए जानते हैं डिटेल।

    Hero Image

    Samsung Galaxy M36 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। 

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung Galaxy M36 5G भारत में लॉन्च हो गया है। नया Galaxy M सीरीज स्मार्टफोन 7.7mm थिन प्रोफाइल के साथ आता है और Exynos 1380 चिपसेट से लैस है। फ्रंट में, फोन में 6.7-इंच AMOLED स्क्रीन है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है। Galaxy M36 5G में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy M36 5G की भारत में कीमत

    Samsung Galaxy M36 5G के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट बैंक ऑफर्स के साथ 16,499 रुपये की डिस्काउंटेड कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं, 8GB + 128GB और 8GB + 256GB मॉडल्स भी बैंक डिस्काउंट के साथ क्रमशः 17,999 रुपये और 20,999 रुपये में मिलेंगे। ग्राहकों को बैंक ऑफर्स पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इसे ऑरेंज हेज, सेरेन ग्रीन और वेल्वेट ब्लैक कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है। ये 12 जुलाई से Amazon, Samsung India वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

    Samsung Galaxy M36 5G के स्पेसिफिकेशन्स

    Samsung Galaxy M36 5G Android 15 पर बेस्ड One UI 7 पर रन करता है और इसे छह जनरेशन्स के Android अपग्रेड्स और छह साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलने की पुष्टि हुई है। फोन में 6.7-इंच फुल-HD+ (1,080x2,340 पिक्सल) Super AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है। स्क्रीन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन है। ये Exynos 1380 प्रोसेसर पर चलता है, जिसे 8GB तक RAM और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।

    फोटोग्राफी के लिए, Galaxy M36 5G के बैक पर ट्रिपल कैमरा यूनिट है, जिसे 50-मेगापिक्सल मेन सेंसर लीड करता है। इसमें OIS सपोर्ट है। सेटअप में 12-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड शूटर और 5-मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा भी शामिल है। फ्रंट में, फोन में 12-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। रियर और फ्रंट दोनों कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं।

    Galaxy M36 5G कई AI इमेज एडिटिंग टूल्स भी दिए गए हैं, जैसे- ऑब्जेक्ट इरेजर, इमेज क्लिपर और एडिट सजेशन्स। इसमें गूगल का सर्किल टू सर्च फीचर और AI सेलेक्ट भी है। सिक्योरिटी के लिए यहां Knox Vault फीचर है। Samsung ने Galaxy M36 5G में 5000mAh बैटरी पैक की है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसकी थिकनेस 7.7mm है।

    यह भी पढ़ें: इस सस्ते फोन की सेल भारत में हो गई शुरू, आज खरीदेंगे तो मिलेगा 10,999 रुपये में; बेजोड़ है मजबूती