Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy S25 FE 5G स्मार्टफोन 50MP ट्रिपल रियर कैमरा के साथ करेगा एंट्री, लॉन्च से पहले जानें खूबियां

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 01:22 PM (IST)

    सैमसंग जल्द ही Samsung Galaxy S25 FE 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। यह फोन गैलेक्सी एस25 सीरीज के डिजाइन जैसा होगा लेकिन स्पेसिफिकेशन्स थोड़े कम होंगे। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 8MP का टेलीफोटो लेंस होगा। इसमें 4900mAh की बैटरी होने की संभावना है। यह एंड्रॉयड 16 पर आधारित OneUI 8 पर चलेगा।

    Hero Image
    Samsung Galaxy S25 FE 5G स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung इन दिनों अपने फ्लैगशिप Galaxy S25 सीरीज का अफोर्डेबल फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी अक्टूबर महीने में Galaxy S25 FE 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। सैमसंग का यह फोन Galaxy S25 सीरीज जैसे डिजाइन के साथ आएगा, जिसके स्पेसिफिकेशन्स Galaxy S25 फोन से कुछ टोन डाउन होंगे और यह बजट प्राइसिंग में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी Samsung Galaxy S25 FE स्मार्टफोन को पिछले साल लॉन्च किए S24 FE के मुकाबले कई अपडेट के साथ लॉन्च होगा। यहां हम आपको सैमसंग के इस फोन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy S25 FE 5G संभावित स्पेक्स

    Samsung Galaxy S25 FE स्मार्टफोन का कैमरा बड़े अपग्रेड के साथ आएगा। यह फोन पिछले साल के मुकाबले नए डिजाइन के साथ आएगा, जो स्लिम और वजन में हल्का होगा। अपकमिंग गैलेक्सी स्मार्टफोन के बारे में खबर है कि यह Exynos 2400 चिपसेट के साथ आएगा।

    अपकमिंग Samsung Galaxy S25 FE 5G में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसके साथ 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 8MP का टेलीफोटो लेंस मिलेगा। यह 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करेगा। इस फोन का सेल्फी कैमरा 12 मेगापिक्सल का होगा, जो पहले 10 मेगापक्सल का था। Samsung अपने अफोर्डेबल फोन के कैमरा सॉफ्टवेयर में कई चेंज करने वाला है, जो इमेज क्वालिटी को कई गुना बढ़ाएगा।

    Samsung Galaxy S25 FE 5G: क्या होगा खास?

    अपकमिंग Samsung Galaxy S25 FE 5G स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि यह ऑर्मर एल्युमिनियम फ्रेम के साथ आएगा। इस फोन की थिकनेस मात्र 7.4mm होगी। सैमसंग के इस अपकमिंग फोन में 6.7-इंच का LTPO Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इस डिस्प्ले को Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। संभवना है कि सैमसंग के इस फोन में 4900mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 45W चार्जिंग सपोर्ट करेगा। सैमसंग का यह फोन एंड्रॉयड 16 पर आधारित OneUI 8 पर रन करेगा।

    यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy F36 5G स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, 20 हजार से कम में मिलेगा जबरदस्त कैमरा और AI फीचर्स