Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy S25 FE जल्द हो सकता है लॉन्च, पहले ही कीमत आई सामने

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 09:00 AM (IST)

    Samsung Galaxy S25 FE का लॉन्च जल्द किया जा सकता है और इसकी कीमतें US और यूरोप में लीक हो चुकी हैं। फोन को Exynos 2400 चिपसेट 4900mAh बैटरी और 50MP ट्रिपल कैमरा जैसे फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है। फोन जेट ब्लैक नेवी आइस ब्लू और टाइटेनियम कलर ऑप्शन में आ सकता है। आइए जानते हैं डिटेल।

    Hero Image
    Samsung Galaxy S25 FE की कीमत सामने आई है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung Galaxy S25 FE कई ऑनलाइन रिटेलिंग साइट्स पर देखा गया है, जो इसके जल्दी लॉन्च होने की तरफ इशारा करता है। हैंडसेट की यूरोपियन कीमत पहले ही लीक हो चुकी है। अब US में इस फोन की कीमतें ऑनलाइन सामने आई हैं। समय से पहले लिस्टिंग में इस कथित मॉडल के संभावित कलर ऑप्शन भी दिखाई दिए हैं। उम्मीद है कि इसे 19 सितंबर तक लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन को कंपनी के इन-हाउस Exynos 2400 प्रोसेसर और 4,900mAh बैटरी के साथ लाया जा सकता है। इसमें 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट और 12-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर मिल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy S25 FE की US में संभावित कीमत

    Samsung Galaxy S25 FE की कीमत क्रमशः 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट्स के लिए $649.99 (लगभग 57,000 रुपये) और $709.99 (लगभग 62,300 रुपये) हो सकती है। ये जानकारी SammyGuru की एक रिपोर्ट में दी गई है, जिसमें S H I लिस्टिंग का हवाला दिया गया है। उम्मीद है कि ये हैंडसेट 8GB RAM के साथ जेट ब्लैक, नेवी, आइस ब्लू और टाइटेनियम कलर ऑप्शन में आएगा।

    हालांकि, खबर लिखे जाने तक S H I लिस्टिंग में थोड़ी ज्यादा कीमतें दिखाई दे रही थीं। वेबसाइट पर 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः $786 (लगभग 68,900 रुपये) और $858 (लगभग 75,200 रुपये) दिखाई गईं हैं। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि जब तक कोई आधिकारिक जानकारी न आए, तब तक इन लीक पर पूरी तरह भरोसा न करें।

    Samsung Galaxy S25 FE की दूसरे रीजन में संभावित कीमत और फीचर्स

    गौर करने वाली बात ये है कि यूरोप के कुछ देशों जैसे पुर्तगाल में Galaxy S25 FE की कीमत 128GB वेरिएंट के लिए EUR 789.99 (लगभग 81,000 रुपये) हो सकती है। वहीं, साउथ कोरिया में इसकी कीमत KRW 1 मिलियन (लगभग 63,200 रुपये) से कम बताई जा रही है।

    Samsung Galaxy S25 FE में 6.7-इंच फुल-HD+ (2,340×1,080 पिक्सल) Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन हो सकता है। ये फोन 4nm Exynos 2400 चिपसेट और 8GB RAM के साथ आ सकता है। ये Android 15-बेस्ड One UI 7 पर चल सकता है।

    कैमरा सेटअप की बात करें तो Galaxy S25 FE में OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 12-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 8-मेगापिक्सल OIS-बैक्ड टेलीफोटो शूटर मिल सकता है। फ्रंट में 12-मेगापिक्सल सेंसर दिया जा सकता है। इस फोन में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है। इसे 4,900mAh बैटरी के साथ लाया जा सकता है, जो 45W वायर्ड और 25W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

    यह भी पढ़ें: सैमसंग के किन-किन स्मार्टफोन और टैबलेट को मिलेगा One UI 8 अपडेट, यहां देखें लिस्ट और टाइमलाइन