सैमसंग Galaxy S25 Edge से भी पतला हो सकता है नया Galaxy S26 Edge, बड़ी बैटरी भी हो सकती है
Samsung Galaxy S26 Edge के बारे में लीक में दावा किया गया है कि ये अपने पिछले Galaxy S25 Edge से भी पतला होगा। ये सिर्फ 5.5mm थिकनेस के साथ आएगा। फोन में सिलिकॉन-कार्बन बैटरी टेक्नोलॉजी दी जा सकती है जिससे पतले डिजाइन में भी बड़ी बैटरी फिट हो सके। बैटरी कैपेसिटी और कैमरा अपग्रेड से ये फ्लैगशिप और भी पावरफुल बन सकता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung Galaxy S26 Edge के बारे में खबर है कि ये Samsung के हाल ही में लॉन्च हुए Galaxy S25 Edge से भी ज्यादा पतला होगा। एक नए लीक में फोन की सटीक थिकनेस का भी खुलासा हुआ है। Galaxy S25 Edge, जो 13 मई को लॉन्च हुआ था, अपने स्लिम डिजाइन के लिए प्रमोट किया गया था। अब इस रूमर्ड फोन की बैटरी कैपेसिटी भी फिर से ऑनलाइन सामने आई है, जो हाल के लीक से मेल खाती है। कहा जा रहा है कि Galaxy S26 Edge में सिलिकॉन-कार्बन बैटरी होगी, जिससे कंपनी पतले बॉडी में बड़ी बैटरी फिट कर पाएगी।
Samsung Galaxy S26 Edge को लेकर डिटेल
X (पहले Twitter) पर टिप्स्टर Ice Universe का दावा है कि Samsung Galaxy S26 Edge की थिकनेस 5.5mm होगी। अगर ये सच है, तो ये अपने पिछले मॉडल Galaxy S25 Edge से भी पतला होगा। Galaxy S25 सीरीज का सबसे पतला मॉडल 5.8mm थिक है।
इससे पहले भी इसी टिप्स्टर ने Galaxy S26 Edge को पतला बताया था, लेकिन तब सटीक मेजरमेंट नहीं पता था। अब ये नया लीक हमें आने वाले फोन की बैटरी के बारे में भी हिंट देता है। टिप्स्टर के मुताबिक Galaxy S26 Edge में 4,200mAh बैटरी होगी, जो इस साल के Galaxy S Edge मॉडल की 3,900mAh बैटरी से बड़ी है।
हालांकि, एक और लीक के मुताबिक इसमें 4,400mAh बैटरी भी हो सकती है। Ultra मॉडल जितनी बड़ी तो नहीं होगी, लेकिन फिर भी ये अपने पिछले मॉडल से अच्छा अपग्रेड है। Galaxy S25 Edge, जिसमें लिथियम-आयन बैटरी थी, के मुकाबले S26 Edge में सिलिकॉन-कार्बन बैटरी इस्तेमाल हो सकती है, जिससे पतले डिजाइन में भी बड़ी बैटरी आ सके। लेकिन चूंकि Samsung ने अभी तक इस फोन की कोई स्पेसिफिकेशन्स या लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं की है, इसलिए इन बातों को फिलहाल अफवाह ही मानें।
पहले की रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Galaxy S26 Edge में 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा हो सकता है, जो इसके पिछले 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस से अपग्रेड होगा।
इस साल लॉन्च हुए Galaxy S25 Edge में कस्टम Snapdragon 8 Elite for Galaxy प्रोसेसर, 12GB LPDDR5X RAM और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज मिलता है। इसमें 1,440×3,120 पिक्सल रेजोल्यूशन, 1Hz से 120Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट और Gorilla Glass Ceramic 2 प्रोटेक्शन के साथ 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले भी मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।