Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung का मेगा इवेंट आज कैसे और कहां देखें? Samsung Galaxy Z Fold 7 समेत जानें क्या-क्या होगा लॉन्च

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 08:00 AM (IST)

    सैमसंग आज गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी Z फ्लिप 7 और गैलेक्सी Z फोल्ड 7 जैसे दो नए फोल्ड डिवाइस लॉन्च कर सकता है। इवेंट में गैलेक्सी वॉच 8 और एक सस्ता गैलेक्सी Z फ्लिप FE भी पेश किया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट्स में गैलेक्सी G फोल्ड के ट्रिपल फोल्ड डिवाइस की झलक मिलने की भी संभावना है।

    Hero Image
    Samsung का मेगा इवेंट आज कैसे और कहां देखें

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग आज यानी 9 जुलाई को अपना गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट होस्ट करने जा रहा है। यह इवेंट ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क में होगा। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सैमसंग इस इवेंट में दो नए फोल्ड डिवाइस पेश कर सकता है जिसमें सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 7, गैलेक्सी Z फोल्ड 7 शामिल होगा। हालांकि इसके साथ ही कंपनी गैलेक्सी वॉच 8 को भी पेश कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा, ऐसा भी कहा जा रहा है कि कंपनी इसी इवेंट में इस बार सस्ता गैलेक्सी Z फ्लिप FE भी पेश कर सकती है। जबकि कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा बताया जा रहा है कि इसी इवेंट में पहली बार गैलेक्सी G फोल्ड से भी पर्दा उठा सकती है। यानी हमें सैमसंग के ट्रिपल फोल्ड डिवाइस की पहली झलक देखने को मिल सकती है।

    Samsung Galaxy Z Fold 7 का लॉन्च इवेंट कैसे और कहां देखें?

    सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आज शाम 7:30 बजे शुरू होगा। अगर आप भी इस इवेंट को एन्जॉय करना चाहते हैं तो सैमसंग की वेबसाइट या उसके YouTube चैनल पर इसका लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं। इसके अलावा आप इस इवेंट को सैमसंग न्यूजरूम इंडिया के जरिए भी देख पाएंगे।

    Samsung Galaxy Unpacked इवेंट में क्या-क्या होगा खास?

    सैमसंग के इस मेगा इवेंट में हमें दो नए फोन देखने को मिल सकते हैं जिसे कंपनी गैलेक्सी Z फोल्ड 7 और गैलेक्सी Z फ्लिप 7 के नाम से पेश कर सकती है। इस बार फोल्ड 7 में हमें सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर देखने को मिल सकता है जिसके साथ हाई-कैपेसिटी रैम और ज्यादा स्टोरेज भी मिल सकती है।

    रिपोर्ट्स में ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन सैमसंग द्वारा अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल फोन होगा। कीमत को लेकर कहा जा रहा है भारतीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 1 लाख 70 हजार रुपये से शुरू हो सकती है।

    Samsung Galaxy Z Flip 7 के फीचर्स

    वहीं, सैमसंग के Z फ्लिप 7 में पावरफुल Exynos 2500 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। इस बार फ्लिप फोन की डिस्प्ले में बदलाव देखने को मिल सकता है और इसका फ्रेम और ज्यादा बेहतर हो सकता है। कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस बार फ्लिप फोन में 4.1 इंच का आउटर पैनल और 6.9 इंच का इनर डिस्प्ले मिल सकता है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। साथ ही फोन 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस, फास्ट चार्जिंग और 4300mAh की बैटरी ऑफर करेगा।

    यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy Z Fold 7 के लॉन्च से पहले Z Fold 6 की गिरी कीमत, मिल रही है शानदार डील!