Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung के मुड़ने वाले 5G फोन का नया Edition लॉन्च, तीन साल की Warranty और जानें क्या-क्या खास

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 05:30 PM (IST)

    सैमसंग ने गैलेक्सी Z फोल्ड 7 का एंटरप्राइज एडिशन जर्मनी में लॉन्च किया है। यह एडिशन रेगुलर मॉडल जैसे ही फीचर्स के साथ आता है लेकिन इसमें तीन साल की वारंटी और सैमसंग नॉक्स सूट का एक साल का फ्री एक्सेस मिल रहा है। यह फोन जेटब्लैक कलर और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है।

    Hero Image
    Samsung के मुड़ने वाले 5G फोन का नया Edition लॉन्च, तीन साल की Warranty और जानें क्या-क्या खास

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने कुछ वक्त पहले ही अपने नए फोल्ड और फ्लिप फोन लॉन्च किए हैं। जिसमें सबसे खास गैलेक्सी Z फोल्ड 7 रहा जो सबसे पतले फोल्ड फोन में से एक बन गया है। अब कंपनी ने इस फोन का एक खास एंटरप्राइज एडिशन भी लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे जर्मनी में पेश किया है। यह खास एडिशन जल्द ही अन्य मार्केट में भी लॉन्च होने की उम्मीद है। सैमसंग की वेबसाइट पर हैंडसेट को एक ही कलर और स्टोरेज ऑप्शन में लिस्ट किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुलाई में आया था Z फोल्ड 7

    इसमें रेगुलर मॉडल जैसे ही फीचर्स देखने को मिल रहे हैं, लेकिन यह एक्स्ट्रा वारंटी ऑफर कर रहा है। इसके अलावा एंटरप्राइज एडिशन सैमसंग के नॉक्स सूट का एक साल का फ्री एक्सेस भी ऑफर कर रहा है। बता दें कि रेगुलर गैलेक्सी Z फोल्ड 7 जुलाई में गैलेक्सी Z फ्लिप 7 और गैलेक्सी Z फ्लिप 7 FE के साथ लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने इसका नया Edition लॉन्च कर दिया है।

    कीमत का नहीं किया खुलासा  

    सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7 एंटरप्राइज एडिशन सिर्फ जेटब्लैक कलर और सैमसंग जर्मनी वेबसाइट के जरिए ही सिर्फ 512GB स्टोरेज वेरिएंट में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस खास एडिशन की कीमत का खुलासा नहीं किया है। इस नए गैलेक्सी Z फोल्ड 7 एंटरप्राइज एडिशन में तीन साल की वारंटी मिल रही है जो इसे रेगुलर वाले फोल्ड से भी खास बना देता है। इसके साथ ही फोन में एक साल का सैमसंग नॉक्स सूट भी फ्री में मिल रहा है।

    रेगुलर Z फोल्ड 7 की कितनी है कीमत?

    कीमत की बात करें तो भारत में सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7 का प्राइस 1,74,999 रुपये है जिसमें 12GB + 256GB वेरिएंट मिल जाता है, जबकि डिवाइस के 12GB + 512GB और 16GB + 1TB वेरिएंट का प्राइस क्रमशः 1,86,999 रुपये और 2,16,999 रुपये है। फोन को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन ब्लू शैडो, जेटब्लैक और सिल्वर शैडो में पेश किया था।  

    यह भी पढ़ें- सैमसंग के 12000 स्मार्टफोन से भरा ट्रक चोरी, 91 करोड़ रुपये के डिवाइस उड़ा ले गए चोर