Samsung ने लॉन्च किया 'सबसे पतला' मुड़ने वाला फोन: 200MP कैमरा समेत कई कमाल फीचर्स
सैमसंग ने गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट में गैलेक्सी Z फोल्ड 7 पेश किया जो कंपनी का अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल फोन है। इसके साथ गैलेक्सी Z फ्लिप 7 और गैलेक्सी Z फ्लिप 7 FE भी लॉन्च किए गए। इस डिवाइस में परफॉर्मेंस डिजाइन और कैमरा में बड़ा अपग्रेड किया गया है। फोल्ड 6 की तुलना में यह स्लिम है। इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट (Galaxy Unpacked Event) में अपने नए फोल्ड फोन यानी गैलेक्सी Z फोल्ड 7 को पेश कर दिया है। फोल्डेबल फोन के साथ कंपनी ने गैलेक्सी Z फ्लिप 7 और एक नए गैलेक्सी Z फ्लिप 7 FE को भी पेश किया है। बता दें कि Z फोल्ड 7 सैमसंग का अब तक का 'सबसे पतला' मुड़ने वाला फोन है। डिवाइस में इस बार परफॉर्मेंस, डिजाइन से लेकर कैमरा में सबसे बड़ा अपग्रेड किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 174,999 रुपये रखी गई है।
फोल्ड 6 की तुलना में यह काफी ज्यादा स्लिम डिजाइन में आता है। डिवाइस अनफोल्ड होने के बाद सिर्फ 4.2 मिमी मोटा रह जाता है जो इसे फोल्ड 6 से काफी ज्यादा पतला बना देता है। कैमरा की बात करें तो इस बार डिवाइस में सैमसंग ने 200MP का प्राइमरी कैमरा ऑफर किया है। चलिए इस ऑल न्यू फोल्डेबल डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं...
Samsung Galaxy Z Fold 7 स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग ने गैलेक्सी Z फोल्ड 7 को एंड्रॉइड 16 पर बेस्ड वन UI 8 के साथ पेश किया है। डिवाइस में आपको डायनामिक AMOLED 2X इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है। डिवाइस में 6.5-इंच का फुल-HD+ डायनामिक AMOLED 2X कवर डिस्प्ले है।
डिवाइस में इस बार पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 एलीट फॉर गैलेक्सी चिपसेट देखने को मिल रहा है जिसके साथ 16GB तक रैम मिलती है। डिवाइस में कई जबरदस्त AI फीचर्स भी हैं जिसमें जेमिनी लाइव, AI रिजल्ट्स व्यू, सर्कल टू सर्च, ड्रॉइंग असिस्ट और राइटिंग असिस्ट जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
Samsung Galaxy Z Fold 7 के कैमरा फीचर्स
कैमरा के मामले में भी इस बार फोन को कई बड़े अपग्रेड मिले हैं, जहां डिवाइस ट्रिपल कैमरा ऑफर कर रहा है। फोन में खास क्वाड पिक्सल ऑटोफोकस, OIS सपोर्ट और 85-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके अलावा डिवाइस में 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम वाला 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा भी मिल रहा है।
सल्फी लवर्स के लिए डिवाइस में कवर डिस्प्ले पर 10-मेगापिक्सल का कैमरा और इंटरनल डिस्प्ले पर भी 10-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 4,400mAh की बैटरी है जिसकी चार्जिंग स्पीड 25W है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।