Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन की भारत में सेल शुरू, जानिए क्या है कीमत

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 03:51 PM (IST)

    Samsung ने भारत में अपने 7th Gen फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold7 Galaxy Z Flip7 और Galaxy Z Flip7 FE को लॉन्च कर दिया है। साथ ही Galaxy Watch8 और Watch8 Classic भी पेश की गई हैं। इन डिवाइस को Samsung.com Amazon Flipkart और रिटेल आउटलेट से खरीदा जा सकता है।

    Hero Image
    Samsung Galaxy Z Fold7, Z Flip7 की भारत में बिक्री शुरू

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung के 7th Gen फोल्डेबल स्मार्टफोन की सेल भारत में शुरू हो गई है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने Galaxy Z Fold7, Galaxy Z Flip7, Galaxy Z Flip7 FE पेश किए हैं। इसेक साथ ही कंपनी ने Galaxy Watch8 और Watch8 Classic वीयरेबल भी मार्केट में उतारे हैं। सैमसंग के इन लेटेस्ट डिवाइसेस को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Samsung.com, Amazon, Flipkart, और रिटेल आउटलेट से खरीदा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग लॉन्च ऑफर डिटेल्स

    • सैमसंग अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर कर रही है। बॉयर्स इन्हें 6777.72 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर खरीद सकते हैं।
    • Samsung के 7वीं जेन फोल्डेबल स्मार्टफोन पर फिलहाल 18,400 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
    • इसके साथ ही Galaxy Z flip पर सैमसंग 2,200 रुपये तक और Galaxy Z Fold 7 पर 3500 रुपये तक के रिवार्ड पॉइन्ट्स भी ऑफर कर रही है।

    Galaxy Z Fold7, Z Flip7 और Z Flip7 FE की कीमत

    Samsung Galaxy Z Fold 7 को भारत में 1,74,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इस फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। सैमसंग का यह फोन Blue Shadow, Jetblack, और Silver Shadow कलर ऑप्शन में लाया गया है।

    Samsung Galaxy Z Flip 7 को कंपनी ने 12 जीबी रैम के साथ 1,09,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। सैमसंग का लेटेस्ट फ्लिप फोन Blue Shadow, Coral Red, Jetblack, और Mint कलर ऑप्शन में मार्केट में उतारा गया है।

    मॉडल वेरिएंट कीमत (रुपये में)
    Galaxy Z Fold7 12GB+256GB 174,999
    12GB+512GB 186,999
    16GB+1TB 216,999
    Galaxy Z Flip7 12GB+256GB 109,999
    12GB+512GB 121,999
    Galaxy Z Flip7 FE 8GB+128GB 89,999
    8GB+256GB 95,999

    Samsung Galaxy Z Flip 7 FE स्मार्टफोन 8 जीबी रैम के साथ 89,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। सैमसंग का यह फोन दो कलर ऑप्शन - ब्लैक और व्हाइट में बिक्री के लिए आता है।

    Galaxy Watch8 और Watch8 Classic की कीमत

    Samsung Galaxy Watch 8 Classic स्मार्टवॉच का ब्लूटूथ वेरिएंट 46,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस वॉच का सिम कार्ड वाला वेरिएंट 50,999 रुपये की कीमत में आता है। इस वॉच को ब्लैक और व्हाइट कलर में लाया गया है।

    Samsung Galaxy Watch 8 का ब्लूटूथ वेरिएंट का 40mm वेरिएंट 32,999 रुपये और 44mm वाला वेरिएंट 35,999 रुपये की कीमत में आता है। वहीं सिम वाले वेरिएंट की बात करें तो इस वॉच के 40mm और 44mm डायल साइज वाले वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 36,999 रुपये और 39,999 रुपये है। सैमसंग की यह वॉच ग्रेफाइट और सिल्वर कलर में आती है।

    मॉडल कीमत (रुपये में) 
    Watch8 40mm BT 32,999
    Watch8 40mm LTE 36,999
    Watch8 44mm BT 35,999
    Watch8 44mm LTE 39,999
    Watch8 Classic 46mm BT 46,999
    Watch8 Classic 46mm LTE 50,999

    यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy Z Fold 7 लॉन्च के बाद इतना सस्ता मिल रहा Galaxy Z Fold 6