सैमसंग के 12000 स्मार्टफोन से भरा ट्रक चोरी, 91 करोड़ रुपये के डिवाइस उड़ा ले गए चोर
लंदन में हीथ्रो हवाई अड्डे के पास से सैमसंग के स्मार्टफोन से भरा एक ट्रक चोरी हो गया। ट्रक में गैलेक्सी जेड फ्लिप 7 गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 और गैलेक्सी वॉच 8 के लगभग 12 हजार यूनिट थे। इसके साथ ही गैलेक्सी एस25 सीरीज और गैलेक्सी ए16 स्मार्टफोन भी थे। रिपोर्ट के अनुसार इस चोरी में सैमसंग के 91 करोड़ रुपये के डिवाइस चोरी हुए हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोबाइल फोन चोरी की खबरें तो आपने सुनी होंगी। लेकिन, लंदन से एक हैरान करने वाला चोरी का मामला सामने आया है। सैमसंग के लेटेस्ट फोल्ड स्मार्टफोन से भरा ट्रक चोरी होने की खबर है। Yonhap News TV की रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन के Heathrow Airport के पास से सैमसंग से स्मार्टफोन से भरा ट्रक गायब हो गया, जिसमें Samsung Galaxy Z Flip 7 और Galaxy Z Fold 7 और दूसरे स्मार्टफोन के करीब 12 हजार यूनिट थे।
Yonhap News ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह चोरी उस वक्त हुई जब सैमसंग के स्मार्टफोन से लदा ट्रक एयरपोर्ट से वेयरहाउस की ओर जा रहा था। इस ट्रक में 5,000 यूनिट Galaxy Z Fold 7, 5,000 यूनिट Galaxy Z Flip 7 और 5,000 यूनिट Galaxy Watch 8 की थी।
इसके साथ ही ट्रक में सैमसंग के Galaxy S25 सीरीज और Samsung Galaxy A16 स्मार्टफोन भी शामिल थे। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्मी स्टायल में हुई इस चोरी में सैमसंग के 91 करोड़ रुपये के डिवाइस चोरी हुए हैं।
यह पहला मामला नहीं
इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल फोन चोरी होने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले साल 2020 में सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन के पार्ट्स भारत में चोरी हो चुके हैं। तब नोएडा स्थित फैक्ट्री से से करीब 3.30 लाख डॉलर के पार्ट्स चोरी हुए थे। नोएडा पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया था। सैमसंग के पार्ट्स चुराने वालों में तीन ट्रक ड्राइवर भी शामिल थे।
चोरी की एक और बड़ी घटना की बात करें तो 2023 में अमेरिका में फिल्मी स्टायल में एपल के स्टोर से चोरी हुई थी। चोरों ने एपल स्टोर तक एक टनल खोदी थी। इसमें चोरों ने 436 आईफोन चुराए थे, जिनकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपये थी। रिपोर्ट्स की मानें तो चोरों ने नजदीक के कॉफी शॉप के बाथरूम से एपल स्टोर तक एक सुरंग बनाई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।