Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung का ये नया स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, 20 हजार से कम होगी कीमत; मिलेंगे AI फीचर्स

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 08:00 PM (IST)

    Samsung Galaxy M36 5G भारत में जल्द लॉन्च होगा। ये फोन Exynos 1380 प्रोसेसर 6GB रैम और Android 15 के साथ आ सकता है। ये फोन 20000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध होगा। इसमें AI फीचर्स और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन की बिक्री Amazon से की जाएगी। ये फोन Galaxy M35 का सक्सेसर होगा।

    Hero Image
    Samsung Galaxy M36 5G को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung Galaxy M36 5G भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। साउथ कोरियन ब्रांड ने मंगलवार को टीजर रिलीज कर नए Galaxy M-सीरीज फोन की पुष्टि की। प्रमोशनल पोस्टर में फोन के रियर डिजाइन को देखा जा सकता है। ब्रांड ने प्राइस रेंज को लेकर भी दिया है। Galaxy M36 5G में Exynos 1380 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। इसे Galaxy M35 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung ने एक प्रेस रिलीज भेजकर Galaxy M36 5G के भारत में लॉन्चिंग की घोषणा की है। फिलहाल कंपनी ने लॉन्च डेट नहीं बताई, लेकिन कीमत रेंज को कंफर्म किया है। फोन की कीमत 20,000 रुपये से कम होगी। इसमें नया कलर पैलेट और लाइटवेट डिजाइन देखने को मिलेगा।

    Galaxy M36 5G की बिक्री Amazon पर होगी। ई-कॉमर्स वेबसाइट ने इसके लिए लॉन्च पेज भी रिलीज किया है। इसमें रियर डिजाइन की इमेज है, जिसमें वर्टिकली रखा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिखाई दे रहा है। फोन को लेकर कंफर्म किया गया है कि इसमें AI-पावर्ड फीचर्स मिलेंगे।

    अनअनाउंस्ड Galaxy M36 हाल ही में Geekbench वेबसाइट पर मॉडल नंबर SM-M366B के साथ दिखा था। लिस्टिंग से फोन में 6GB रैम, Android 15 और Exynos 1380 प्रोसेसर होने की जानकारी मिली थी। खास बात ये है कि मौजूदा Galaxy M35 में भी यही चिपसेट मिलता है।

    Samsung Galaxy M36 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

    पिछले साल के Galaxy M35 के स्पेसिफिकेशन्स Galaxy A35 5G से मिलते थे। इसलिए, Galaxy M36 5G के स्पेसिफिकेशन्स Galaxy A36 5G से मिल सकते हैं। A36 मार्च में भारत में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के लिए 32,999 रुपये में लॉन्च हुआ था।

    Galaxy A36 5G में 6.7-इंच स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट ऑफर करती है। इसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट और 12-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर है। इसमें 5000mAh बैटरी की है और ये 45W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। अगर Galaxy M36 5G, Galaxy A36 5G का रीब्रांड होता है, तो यही स्पेसिफिकेशन्स एक्सपेक्टेड हैं।

    यह भी पढ़ें: सोचेंगे हम, बोलेगा सिस्टम: दिमाग पढ़ने की तकनीक तैयार, वैज्ञानिकों ने किया कमाल