Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेरिल सैंडबर्ग ने आधिकारिक रूप से मेटा COO पद छोड़ा, 14 साल तक रहीं कंपनी का हिस्सा

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 03 Aug 2022 09:54 PM (IST)

    शेरिल सैंडबर्ग ने 14 साल मेटा के साथ COO पद पर काम करने के बाद आखिरकार अधिकारिक तौर पर अपने पद को छोड़ दिया है। बता दें कि वह 30 सिंतबर 2022 तक मेटा की कर्मचारी रहेंगी जिसके बाद वो बोर्ड मेंबर्स की तरह कंपनी का हिस्सा रहेंगी।

    Hero Image
    शेरिल सैंडबर्ग ने आधिकारिक रुप से मेटा का COO पद छोड़ा

     नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा की COO शेरिल सैंडबर्ग ने आखिरकार अपने पद को छोड़ दिया है। सैंडबर्ग ने सोशल नेटवर्क पर दूसरे सबसे महत्वपूर्ण कार्यकारी के रूप में 14 साल तक काम किया है। मेटा ने मुख्य विकास अधिकारी जेवियर ओलिवन को नए COO के रूप में नियुक्त किया है, जिन्होंने 1 अगस्त से कार्यभार संभाला है, कंपनी ने यूएस में सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) के साथ एक फाइलिंग में खुलासा किया।बता दें कि सैंडबर्ग 30 सितंबर तक मेटा कर्मचारी बनी रहेंगी, जिसके बाद वह बोर्ड की सदस्य के तौर पर कंपनी से जुड़ी रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 अगस्त से ओलिवन है मेटा के COO

    मेटा ने सोमवार को SEC फाइलिंग में कहा कि 1 अगस्त, 2022 को बोर्ड ने ओलिवन को कंपनी के COO के रूप में नियुक्त किया। सैंडबर्ग 30 सितंबर, 2022 तक कंपनी के एक कर्मचारी के रूप में काम करेगी। इसके बाद वो बोर्ड के सदस्य के रूप में काम करना जारी रखेगी और मुआवजा प्राप्त करेगी।

    कंपनी के संंसाधनों के निजी कारणों से इस्तेमाल का लगा था आरोप

    • वॉल स्ट्रीट जर्नल ने जून में एक रिपोर्ट में पेश की जिसमें यह बात सामने आई है कि मेटा की COO शेरिल सैंडबर्ग ने अपने निजी कारणों से कंपनी के संसाधनों का उपयोग किया है।जिसकी जांच की जा रही है।
    • बता दें के इस जांच के संबंध में फेसबुक-पैरेंट मेटा द्वारा कई कर्मचारियों का इंटरव्यू लिया गया है, जिसमें कहा गया है कि ये मामला की जांच पिछले साल से ही चल रही है।
    • रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन गतिविधियों की जांच की जा रही है, उनमें सैंडबर्ग के फाउंडेशन, लीन इन का सपोर्ट करने का मामला और उनकी दूसरी किताब "ऑप्शन बी: फेसिंग एडवर्सिटी, बिल्डिंग रेजिलिएंस एंड फाइंडिंग जॉय" के लेखन और प्रचार के लिए मेटा कर्मचारियों से काम लेना शामिल है।
    • बता दें कि मेटा की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शेरिल सैंडबर्ग ने अपने पद से 2 जून को इस्तीफा दे दिया था। सैंडबर्ग और कंपनी के CEO मार्क जुकरबर्ग ने साथ मिलकर दुनिया के सबसे बड़े सोशल नेटवर्क के विकास के लिए काम किया है।