Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ भारत में सबसे पहले लॉन्च होगा ये स्मार्टफोन, नवंबर में होगी एंट्री

    Updated: Thu, 09 Oct 2025 05:51 PM (IST)

    Xiaomi ने Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर वाले फोन लॉन्च किए हैं। अब, रियलमी भारत में इसी चिपसेट के साथ Realme GT 8 Pro को लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट के अनुसार, यह फोन 10 से 20 नवंबर के बीच लॉन्च हो सकता है, जिसकी संभावित तिथि 11 नवंबर बताई जा रही है। इसमें 50MP कैमरा और 200MP टेलीफोटो लेंस होने की उम्मीद है।

    Hero Image

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi ने कुछ दिनों पहले ही Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेस के साथ Xiaomi 17, 17 Pro, और 17 Pro Max स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। ये स्मार्टफोन सबसे पहले चीन में लॉन्च किए गए हैं। अब चाइनीज मार्केट के बाहर क्वालकॉम के इस लेटेस्ट चिप के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करने की दौड़ शुरू हो गई है। इस चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाले अपकमिंग स्मार्टफोन Realme GT 8 Pro, OnePlus 15, और iQOO 15 का नाम शामिल है। अब एक रिपोर्ट में Realme GT 8 Pro स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च के बारे में जानकारी सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme GT 8 Pro की संभावित लॉन्च डेट

    91mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक Realme जल्द ही भारत में क्वालकॉम के फ्लैगशिप चिपसेट वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अपकमिंग Realme GT 8 Pro स्मार्टफोन 10 से 20 नवंबर के बीच में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्चिंग को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह फोन 11 नवंबर को भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। वहीं, OnePlus के अपकमिंग फ्लैगशिप OnePlus 15 को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह फोन 13 नवंबर को लॉन्च हो सकता है। ऐसे में रियलमी भी अपना फ्लैगशिप फोन लॉन्च नवंबर में कभी भी लॉन्च होने की उम्मीद है।

    अपकमिंग Realme GT 8 Pro स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर यह रिपोर्ट सही हुई, तो कंपनी इस महीने के अंत तक इसे टीज करना शुरू कर सकती है। रियलमी के बारे में बताया जा रहा है कि कंपनी इस माह के अंत तक चीन में Realme GT 8 और GT 8 Pro दो स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस फोन के प्रो मॉडल का चिपसेट पहले ही कन्फर्म है। स्टेंडर्ड वर्जन में पिछले साल का फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जा सकता है। Realme GT 8 के ग्लोबल लॉन्च को लेकर जानकारी नहीं है।

    Realme GT 8 Pro की संभावित खूबियां

    Realme GT 8 Pro स्मार्टफोन को लेकर बताया जा रहा है कि यह फोन Ricoh पार्टनरशिप के साथ आने वाला पहला फोन है। इसके रियर कैमरा सेटअप के बारे में बताया जा रहा है कि फोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, जो Sony LYT-700 सेंसर है। इसके साथ फोन में 200 मेगापिक्सल का Samsung HP5 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और अल्ट्रा-वाइड स्नाइपर लेंस दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Realme 15 Pro का गेम ऑफ़ थ्रोन्स एडिशन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां