सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साइबर अटैक, Elon Musk ने की पुष्टि; कहा- कई बड़े देश शामिल
एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स की सेवाएं सोमवार को कुछ देर के लिए आउटेज देखने को मिला। Downdetector की रिपोर्ट बताती है कि यह समस्या ग्लोबल ह ...और पढ़ें

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) की सेवाओं सोमवार को अमेरिका और यूके में कुछ देर तक ठप रही। इंटरनेट सेवाओं के आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector.com के अनुसार, एक्स आउटेज को लेकर अमेरिका में 21,000 से अधिक और यूके में 10,800 से अधिक यूजर्स ने रिपोर्ट किया है। रिपोर्ट्स की माने तो यूजर्स को एक्स पर मैसेज भेजने, ट्वीट पोस्ट करने और टाइमलाइन रिफ्रेश करने के दौरान प्रोब्लम आ रही थी।
अब अरबपति एलन मस्क ने अब इस पर कहा है कि एक्स पर साइबर अटैक किया गया है और इसमें कई बड़े ग्रुप या देश शामिल हैं। मस्क ने कहा कि हम पर रोज कई अटैक होते हैं, लेकिन ये काफी तैयारी के साथ किया गया है।
कई यूजर्स ने की थी शिकायत
DownDetector ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X आउटेज को लेकर हजारों यूजर्स से शिकायत की है। इसके साथ ही कुछ यूजर्स ने फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी साइट पर भी एक्स के डाउन होने को लेकर शिकायत पोस्ट की हैं। आउटेज के चलते एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पूरी तरह से ठप हो गया, जिसके चलते यूजर्स नया पोस्ट करने और पेज ओपन नहीं कर पा रहे थे। इसके साथ ही यूजर्स मैसेज भी नहीं भेज पा रहे थे।
यूजर्स से बताया कि आउटेज के चलते वे 30 से 40 मिनट तक एक्स अकाउंट को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, अमेरिका और यूके में भारतीय समय अनुसार यूजर्स को सबसे ज्यादा दिक्कत शाम 3 बजे हुई।
यह भी पढ़े: कहीं आप भी अब तक गलत तरीके से तो नहीं चला रहे इंटरनेट? ऑनलाइन दुनिया में सेफ रहने के लिए जानें जरूरी टिप्स
एलन मस्क के X खरीदने के बाद कम हुए आउटेज
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर को खरीदा था। ट्विटर को खरीदने के बाद उन्होंने इसमें कई बदलाव किए और इसका नाम बदलकर X कर दिया। जब से एलन मस्क ने एक्स को खरीदा है उसके बाद इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में फेसबुक और इंस्टाग्राम के मुकाबले बहुत कम आउटेज देखने को मिला है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।