Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung यूजर्स के लिए खुशखबरी! इन डिवाइस को मिलेंगे Galaxy AI फीचर्स, यहां चेक करें लिस्ट

    Updated: Thu, 14 Mar 2024 05:31 PM (IST)

    सैमसंग अपने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट वन यूआई 6.1 अपडेट को जारी करने की तैयारी में है जिसे गैलेक्सी एआई फीचर्स के साथ रोलआउट किया जा सकता है। इसकी मदद से पिछली पीढ़ी के गैलेक्सी स्मार्टफोन और टैबलेट को नया अपडेट मिलेगा। इस लिस्ट में गैलेक्सी S23 गैलेक्सी S23+ गैलेक्सी S23 अल्ट्रा गैलेक्सी S23 FE और गैलेक्सी Z फ्लिप 5 जैसे फोल्डेबल फोन भी शामिल हैं।

    Hero Image
    इन डिवाइस को मिलेंगे Galaxy AI फीचर्स, यहां देखें लिस्ट

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत में टॉप स्मार्टफोन ब्रांड में गिना जाने वाला सैमसंग अपने कस्टमर्स के लिए वन यूआई 6.1 अपडेट जारी करने की तैयारी में है। सैमसंग ने एक आधिकारिक प्रेस नोट मे बताया कि कुछ गैलेक्सी डिवाइस के लिए गैलेक्सी एआई फीचर के साथ वन यूआई 6.1 अपडेट के रोलआउट किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने पुष्टि की है कि वह इस महीने से पिछली पीढ़ी के कुछ गैलेक्सी स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए लेटेस्ट अपडेट जारी करना शुरू कर देगी। कंपनी 2024 की पहली छमाही तक अधिक डिवाइसों के लिए गैलेक्सी एआई सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

    इन फोन में मिलेगी AI सुविधा

    • Samsung Galaxy S23
    • Samsung Galaxy S23+
    • Samsung Galaxy S23 Ultra
    • Samsung Galaxy S23 FE
    • Galaxy Z Flip 5
    • Galaxy Z Fold 5
    • Galaxy Tab S9
    • Galaxy Tab S9+
    • Galaxy Tab S9 Ultra

    मिलेंगे ये एआई फीचर्स

    • सर्च टू सर्कल- किसी इमेज को सर्कल करके इसको गूगल सर्च करने की सुविधा।
    • सैमसंग गैलरी ऐप में जेनरेटिव एआई एडिटिंग फीचर
    • लाइव ट्रांसलेशन और ट्रांसक्रिप्शनकी सुविधा
    • सैमसंग नोट्स के लिए नोट असिस्ट

    यह भी पढ़ें -भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रही ऑनलाइन गेमिंग, Meta का दावा - छोटे शहरों से हैं 43 प्रतिशत रियल मनी गेमर्स

    कब रोलआउट होगा अपडेट

    • आपको बता दें कि सैमसंग ने अपडेट रोलआउट कोई टाइमलाइन नहीं दी है। इसके साथ ही ब्लॉग को दक्षिण कोरियाई क्षेत्र के लिए प्रकाशित किया गया है, जिससे अन्य देशों में इसके रोलआउट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
    • हालांकि सैमसंग ने गैलेक्सी S24 सीरीज में गैलेक्सी एआई फीचर्स को पेश किया गया है। इसमें कई नए एआई-पावर्ड फीचर्स जैसे सर्कल टू सर्च, जेनरेटिव एडिटिंग, कॉल और मैसेज के लिए लाइव ट्रांसलेशन, सैमसंग ब्राउजर और नोट्स ऐप के लिए जेनरेटिव समरी शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- Qualcomm का सेमीकंडक्टर डिजाइन सेंटर चेन्नई में शुरू हुआ, देशभर में 5G और 6G लैब भी लगाएगी कंपनी