Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल मार्केट में आएगा तूफान! अगले हफ्ते 4 नए स्मार्टफोन्स होंगे लॉन्च, जानें सभी की कीमत और फीचर्स

    Updated: Sun, 22 Jun 2025 02:02 PM (IST)

    अगर आप लंबे समय से नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो अगले हफ्ते आपके लिए चार स्मार्टफोन आ रहे हैं, जिनमें कई बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन भी शामिल हैं। आइए जानते हैं इन सभी डिवाइस के बारे में और साथ ही जानते हैं कि इनकी संभावित कीमत क्या हो सकती है।

    Hero Image

    मोबाइल मार्केट में आएगा तूफान! 4 नए स्मार्टफोन्स होंगे लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी काफी समय से नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, अगले हफ्ते एक या दो नहीं बल्कि चार स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। जी हां, ओप्पो, वीवो, पोको और सैमसंग अपने नए फोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हमने इन सभी स्मार्टफोन में मिलने वाले कुछ खास फीचर्स और उनकी लॉन्च डिटेल्स के बारे में विस्तार से बताया है। आइए जानते हैं इन सभी डिवाइस के बारे में...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OPPO K13x 5G

    सबसे पहले डिवाइस की बात करें तो ओप्पो 23 जून को अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें आपको स्नैपड्रैगन 695 5G रेडी प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है। इसके साथ ही इस फोन में 6.72 इंच का FHD+ एलसीडी डिस्प्ले और 128 रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है।

    यह फोन 5000 mAh की बैटरी से लैस हो सकता और इसमें 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिल सकती है। कैमरे के मामले में भी फोन काफी जबरदस्त होने वाला है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इस फोन की कीमत 12 से 14 हजार रुपये के बीच हो सकती है।

    vivo T4 Lite 5G

    लिस्ट में दूसरा फोन वीवो कंपनी का है जो 24 जून को लॉन्च होने वाला है। यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन होने वाला है जिसमें मीडियाटेक का 6300 प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है लेकिन इस डिवाइस की खासियत इसकी बड़ी 6000 एमएएच की बैटरी होने वाली है।

    इसके साथ ही फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले होगा। फोन डुअल रियर कैमरे से लैस होगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है। इसके साथ ही फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। इस फोन की कीमत 10000 रुपये से कम होने वाली है जिसे कंपनी पहले ही कंफर्म कर चुकी है।

    POCO F7

    इस लिस्ट में तीसरा फोन पोको कंपनी का है। यह फोन भी 24 जून को लॉन्च होने वाला है। हालांकि यह एक मिड रेंज डिवाइस होने वाला है जिसमें आपको स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही इसमें सेगमेंट की सबसे बड़ी 7550 एमएएच की बैटरी भी देखने को मिल सकती है। फोन में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकती है।

    इसके अलावा, फोन 120Hz रिफ्रेश रेट और डॉल्बी विजन को भी सपोर्ट करेगा। कैमरे के मामले में भी फोन काफी जबरदस्त होने वाला है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा मिल सकता है। फोन ग्लास बॉडी डिजाइन और स्टीरियो स्पीकर के साथ आ सकता है। इस फोन की कीमत 35,000 रुपये से कम हो सकती है।

    Samsung Galaxy M36 5G

    लिस्ट में आखिरी फोन सैमसंग कंपनी का है जो 27 जून को लॉन्च होने वाला है। इस मिड रेंज डिवाइस में आपको गोरिल्ला ग्लास विक्टर प्लस का प्रोटेक्शन मिल सकता है। इसके साथ ही यह डिवाइस Exynos 1380 प्रोसेसर से लैस हो सकता है।

    इस फोन में AI-enhanced 50MP ट्रिपल कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी और 25 वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है। फोन की कीमत 18,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये के बीच हो सकती है। 

    यह भी पढ़ें: जुलाई में स्मार्टफोन की बारिश: OnePlus से लेकर Samsung Fold तक 8 धांसू फोन होंगे लॉन्च