Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vi यूजर्स को रिचार्ज के साथ मुफ्त गेमिंग का लुत्फ, कंपनी ने किया ऐलान

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Mon, 14 Mar 2022 02:43 PM (IST)

    Vi Games वोडाफोन-आइडिया की तरफ से अपने यूजर्स के लिए गेमिंग को उपलब्ध कराया गया है। इसमें से कुछ गेम्स फ्री है। जबकि कुछ गेम्स के लिए आपको रिचार्ज करना होगा। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -

    Hero Image
    Photo Credit - Vodafone-Idea (Vi) File Photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vi Mobile Gaming: टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने अपने यूजर्स के लिए मुफ्त गेमिंग सर्विस की शुरुआती की है। इसके लिए वोडाफोन-आइडिया की तरफ स Nazara टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी की है। Vi कस्टमर को Vi Games पर वाइड रेंज कंटेंट का लुत्फ मिलेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vi की तरफ से 1200+ एंड्राइड और HTML5 बेस्ड मोबाइल गेम्स को करीब 10 कैटेगरी जैसे एक्शन, एंडवेंचर, एजूकेशन, फन, पजल, रेसिंग और स्पोर्ट्स में बांटा गया है। 

    भारतीय में हर दिन मोबाल पर बिताे हैं औसतन 4 घंटे

    FICCI-EY रिपोर्ट के मुताबिक गेमिंग एक बड़ा मार्केट शेयर है। भारत में साल 2022 में मोबाइल गेमिंग सेक्टर से करीब 2022 ज्यादा यूजर्स हैं। Digital Reset की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कंज्यूमर ऑनलाइन औसतन 4 घंटे से ज्यादा ऑनलाइन गेमिंग पर व्यतीत करता है। देश में गेम्स को कई तरह की कैटेगरी में बांट दिया गया है। 

    गेम्स की कई कैटेगरी मौजूद 

    गेमिंग के इस्तेमाल के आधार पर गेम्स को कई कैटेगरी में डिवाइड किया गया है। Vi Games को तीन कैटेगरी Platinum Games, Gold Games और फ्री गेम्स में बांटा गया है। 

    गोल्ड गेम कैटेगरी - गोल्ड गेम्स कंटेंट लाइब्रेरी का सबसे बड़ा आधार बनेगा। वीआई यूजर्स इन गेम्स को गोल्ड पास के जरिए कई सार गेम्स का एक्सेस हासिल कर पाएंगे, जिसमें 30 गेम को केवल 50 रुपये में पोस्टपेड और 56 रुपये प्रीपेड रिचार्ज के साथ पेश किया जाएगा। इस रिचार्ज में यूजर्स को 30 दिनों की वैधता मिलेगी। वही Vi के पोस्ट-पेड यूजर्स को 499 रुपये और उससे ज्यादा के रिचार्ज पर 5 फ्री गोल्ड गेम्स हर माह उपलब्ध कराए जाएंगे। 

    प्लेटिनम गेम कैटेगरी 

    प्लेटिनम गेम्स पे पर डाउनलोड बेसिस पर उपलब्ध रहेगा. इसके लिए Vi के पोस्टपेट यूजर्स को 25 रुपये और प्री-पेड यूजर्स को 26 रुपये का प्लेटिनम पास लेना होगा।

    Vi Games कैटेगरी  

    Vi Games की तरफ से 250 से ज्यादा फ्री गेम्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं।