Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 हजार से कम में Vivo का धांसू फोन, 5500mAh बैटरी और शानदार फीचर्स!

    Updated: Mon, 19 May 2025 05:00 PM (IST)

    वीवो टी3 प्रो 5जी 20 हजार से कम में एक स्टाइलिश विकल्प है। इसमें वीगन लेदर फिनिश और कर्व्ड-एज डिस्प्ले है। 4500 निट्स ब्राइटनेस स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर और डुअल रियर कैमरा सेटअप भी है। फ्लिपकार्ट पर बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ यह फोन 19499 रुपये में मिल सकता है। इसमें 5500mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग है।

    Hero Image
    20 हजार से कम में Vivo का धांसू फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी 20 हजार रुपये से कम कीमत में स्टाइलिश स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं? तो वीवो टी3 प्रो 5जी इस प्राइस में वीगन लेदर फिनिश और कर्व्ड-एज डिस्प्ले के साथ बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस डिवाइस में आपको 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर और डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। फ्लिपकार्ट से तो आप इस फोन को ऑफर्स के साथ 20 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं। चलिए इस शानदार डील पर एक नजर डालते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo T3 Pro 5G पर डिस्काउंट ऑफर

    फ्लिपकार्ट पर हाल ही में वीवो टी3 प्रो 5जी की कीमत को 2,000 रुपये कम किया गया है जिसके बाद हैंडसेट का प्राइस सिर्फ 22,999 रुपये रह गया है। इसके अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म कई बैंक क्रेडिट कार्ड पर सीधे 3,500 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। इस ऑफर के बाद आप इस डिवाइस को सिर्फ 19,499 रुपये में खरीद सकते हैं।

    इतना ही नहीं डिवाइस पर 3,834 रुपये से शुरू होने वाली नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी मिल रहा है। इसके अलावा आप अपने पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करके भी उसकी अच्छी वैल्यू ले सकते हैं। हालांकि ये एक्सचेंज वैल्यू पूरी तरह से आपके पुराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड करता है।

    Vivo T3 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन

    Vivo के इस फोन में आपको 6.77 इंच का फुल HD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल रहा है, जो काफी ज्यादा ब्राइट 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर कर रहा है। डिवाइस में 120Hz तक का रिफ्रेश रेट है। इतना ही नहीं फोन में पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ ही हैंडसेट में एड्रेनो 720 GPU के साथ 8GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज मिल रहा है।

    Vivo T3 Pro 5G के कैमरा फीचर्स

    कैमरे की बात करें तो डिवाइस में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें OIS के साथ शानदार 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा और EIS के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए डिवाइस में सामने की तरफ 16MP का कैमरा मिल रहा है।

    बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग

    डिवाइस में बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल रहा है। डिवाइस में 5,500mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि यह डिवाइस Android 14-बेस्ड FunTouch OS 14 पर चलता है। फोन के साथ कंपनी दो साल के OS अपडेट और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट दे रही है।

    यह भी पढ़ें: Vivo Upcoming Smartphone: मिड रेंज में तीन किफायती फोन लॉन्च करेगा वीवो, जानिए डिटेल्स