Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ Vivo T4 Lite 5G, 6000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 50MP कैमरा

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 12:42 PM (IST)

    वीवो ने भारत में अपना नया बजट 5G स्मार्टफोन Vivo T4 Lite 5G लॉन्च किया है। इसमें 6.74-इंच की HD+ 90Hz डिस्प्ले, Dimensity 6300 प्रोसेसर, 50MP डुअल रियर कैमरा और 6000mAh की बड़ी बैटरी है। यह Android 15 पर चलता है और इसे 2 साल के Android अपडेट मिलेंगे। इसकी कीमत ₹9,999 से शुरू होती है और यह 2 जुलाई से उपलब्ध होगा।  

    Hero Image

    10000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ Vivo T4 Lite 5G

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो ने भारत में आज अपना लेटेस्ट बजट 5G स्मार्टफोन Vivo T4 Lite 5G लॉन्च कर दिया है। इस बजट फोन में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल रहा है जिसके साथ 6.74-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले मिलती है। डिवाइस नॉच डिजाइन के साथ आता है जिसके अंदर 5MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। साथ ही इस फोन में 8GB तक रैम और Dimensity 6300 प्रोसेसर और 8GB वर्चुअल RAM देखने को मिलने वाली है। डिवाइस Android 15 पर चलता है और इसे 2 साल तक Android अपडेट और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। फोन में 50 MP + 2 MP का डुअल रियर कैमरा, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और 15W फास्ट चार्जिंग और 6000mAh की बैटरी मिलती है। चलिए जानें फोन में और क्या-क्या है खास...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo T4 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन

    Vivo T4 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.74-इंच का HD+ 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ, 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलती है। फोन को पावर देने के लिए इसमें ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 6nm प्रोसेसर और आर्म माली-G57 MC2 GPU मिल रहा है। यह डिवाइस 4GB / 6GB / 8GB LPDDR4x RAM 128GB / 256GB स्टोरेज के साथ, माइक्रोएसडी का सपोर्ट भी मिलता है जिससे आप स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं।

    vivo phone

    कैमरा की बात करें तो डिवाइस में सोनी सेंसर के साथ 50MP रियर कैमरा, f/1.8 अपर्चर, LED फ्लैश, f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP डेप्थ सेंसर और f/2.2 अपर्चर के साथ 5MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर 3.5 मिमी ऑडियो जैक, टॉप-पोर्टेड मिलता है। डिवाइस 5G, वाई-फाई 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.4, GPS से लैस है। इसके अलावा फोन में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh बैटरी है।

    Vivo T4 Lite 5G की कीमत और उपलब्धता

    कंपनी ने विवो T4 लाइट 5G को प्रिज्म ब्लू और टाइटेनियम गोल्ड कलर में पेश किया है जिसे 4GB + 128GB मॉडल की कीमत 9,999 रुपये है जबकि 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है और टॉप-एंड 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है। फोन को आप 2 जुलाई से फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकेंगे। कंपनी फोन को एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और एक्सिस बैंक कार्ड से खरीदने पर 500 रुपये का डिस्काउंट भी दे रही है।

    यह भी पढ़ें : Vivo T4 Ultra स्मार्टफोन 50MP कैमरा और 5500mAh की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए क्या है कीमत