Vivo का 6,000mAh बैटरी वाला सबसे सस्ता 5G फोन भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, सामने आई डिटेल
Vivo T4 Lite 5G जून 2025 के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकता है। ये बजट फोन MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट और 6000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। फोन की कीमत लगभग 10000 रुपये हो सकती है। इसमें अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन दिए जाने की उम्मीद है। ये Vivo का 6000mAh बैटरी वाला सबसे सस्ता 5G हैंडसेट हो सकता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo T4 Lite 5G जल्द ही भारत में Vivo T4 सीरीज के मौजूदा हैंडसेट्स के साथ शामिल हो सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये स्मार्टफोन बजट ऑफरिंग होगा। इसकी लॉन्च टाइमलाइन और मेजर फीचर्स की डिटेल सामने आई है। ये पिछले साल के Vivo T3 Lite 5G का सक्सेसर होगा। हाल ही में कंपनी ने भारत में Vivo T4 Ultra लॉन्च किया, जिसमें 1.5K क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, 5,500mAh बैटरी, और MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Vivo T4 Lite 5G की भारत में कीमत, लॉन्च टाइमलाइन और संभावित फीचर्स
Xpertpick की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo T4 Lite 5G जून 2025 के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकता है। ऑफिशियल प्रमोशन्स अगले कुछ दिनों में शुरू होने की उम्मीद है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन की कीमत भारत में लगभग 10,000 रुपये होगी, जो पिछले Vivo T3 Lite 5G की कीमत (4GB + 128GB के लिए 10,499 रुपये और 6GB + 128GB के लिए 11,499 रुपये) के समान है।
रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo T4 Lite 5G में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट होगा। इसमें 'अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन' होने की उम्मीद है, हालांकि डायमेंशन डिटेल्स का खुलासा नहीं हुआ। रिपोर्ट में आगे कहा गया कि फोन में 6,000mAh की बैटरी होगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo T4 Lite 5G, Vivo का 6,000mAh बैटरी वाला सबसे सस्ता 5G हैंडसेट हो सकता है। सीरीज में T4 Pro वेरिएंट भी शामिल होने की उम्मीद है, लेकिन अभी इसकी बाकी डिटेल्स उपलब्ध नहीं हैं।
गौरतलब है कि Vivo T4 Ultra में 5,500mAh बैटरी और MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर दिया गया है। इसकी कीमत 8GB + 256GB ऑप्शन के लिए 37,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं, स्टैंडर्ड Vivo T4 5G में 7,300mAh की बैटरी और Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट है। इसकी कीमत 8GB + 128GB बेस वेरिएंट के लिए 21,999 रुपये है। इसके अलावा, Vivo T4x 5G की कीमत 6GB + 128GB कॉन्फिगरेशन के लिए 13,999 रुपये है, जिसमें MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर और 6,500mAh बैटरी मिलती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।