Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo T4 Ultra में मिलेगा खास 100X जूम वाला कैमरा, साथ में कर्व्ड डिस्प्ले; कल होगा लॉन्च

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 04:00 PM (IST)

    Vivo T4 Ultra 11 जून को भारत में लॉन्च होगा। ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट 1.5K क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर मिलेगा। फोन में AI फीचर्स भी होंगे। साथ ही 5000 nits ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले भी मिलेगा। फोन Flipkart वीवो ई-स्टोर और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

    Hero Image
    Vivo T4 Ultra को लेकर नई जानकारी सामने आई है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo T4 Ultra भारत में 11 जून को लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने हाल ही में इस स्मार्टफोन के डिजाइन और कलर ऑप्शन्स दिखाए हैं। अब, Vivo ने फोन के कुछ मेजर फीचर्स कंफर्म किए हैं, जिनमें डिस्प्ले, कैमरा और चिपसेट डिटेल्स शामिल हैं। फोन में MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर होगा और ये 1.5K क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगा, जिसमें पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर शामिल होगा। Vivo T4 Ultra, Vivo T4 5G और Vivo T4x 5G वेरिएंट्स को जॉइन करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo T4 Ultra के फीचर्स

    फोन की ऑफिशियल लैंडिंग पेज पर कंफर्म हुआ है कि Vivo T4 Ultra में 4nm ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट होगा। कंपनी का दावा है कि फोन ने AnTuTu बेंचमार्क टेस्ट में 20 लाख से ज्यादा पॉइंट्स स्कोर किए हैं। ये डिटेल्स फोन के Flipkart माइक्रोसाइट पर भी लिस्ट हैं। ये फोन Flipkart, Vivo e-store और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

    Vivo ने कंफर्म किया है कि T4 Ultra का ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल शूटर के साथ आएगा।

    Vivo T4 Ultra का रियर कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी होगा, जो 3x ऑप्टिकल जूम, 10x टेलीफोटो मैक्रो जूम, 100x डिजिटल जूम और OIS व इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) सपोर्ट देगा।

    Vivo T4 Ultra की ऑफिशियल लैंडिंग पेज बताती है कि इसमें 1.5K रेजोल्यूशन और 5,000 nits पीक ब्राइटनेस के साथ क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा। फोन की थिकनेस 7.43mm और वजन 192 ग्राम होगा। इसमें AI नोट असिस्ट, AI इरेज़, AI ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट, AI कॉल ट्रांसलेशन और Google सर्किल टू सर्च जैसे कई AI-बेस्ड फीचर्स होंगे। कंपनी ने कंफर्म किया है कि Vivo T4 Ultra भारत में 11 जून को दोपहर 12 बजे IST पर लॉन्च होगा।

    यह भी पढ़ें: नहीं आ रहा Galaxy Z Fold 7 Ultra, Fold 7 में ही मिलेगा Ultra वाला एक्सपीरिएंस; टिप्स्टर का दावा