Vivo के कर्व्ड डिस्प्ले वाले सबसे पतले 5G फोन की सेल शुरू, 32MP सेल्फी कैमरा और बड़ी बैटरी भी
वीवो ने अपना नया 5G स्मार्टफोन वीवो T4R 5G लॉन्च किया है जिसकी सेल आज से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है। इस फोन में 6.77 इंच की AMOLED डिस्प्ले IP68/IP69 रेटिंग और मीडियाटेक 7400 प्रोसेसर है। कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो ने पिछले महीने 31 जुलाई को मिड-रेंज सेगमेंट में अपना नया स्मार्टफोन वीवो T4R 5G लॉन्च किया था। इस फोन में आपको न सिर्फ 6.77-इंच की बड़ी AMOLED डिस्प्ले मिल रही है बल्कि यह डिवाइस IP68 व IP69 रेटिंग ऑफर करता है। आज से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर इस फोन की सेल शुरू हो गई है।
पहली सेल के साथ कंपनी फोन पर खास डिस्काउंट ऑफर्स और EMI ऑप्शंस भी दे रही है। ऐसे में अगर आप भी 20 हजार रुपये के बजट में एक शानदार डिवाइस ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए वीवो का ये नया फोन एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। चलिए पहले फोन की कीमत पर एक नजर डालते हैं...
Vivo T4R 5G की कीमत और डिस्काउंट ऑफर
ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर Vivo T4R 5G की सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है। कंपनी इस फोन पर खास बैंक ऑफर भी दे रही है जहां से आप HDFC और AXIS बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ले सकते हैं। इतना ही नहीं आप डिवाइस पर एक्सचेंज बोनस भी ले सकते हैं। जहां आपको अपने पुराने फोन की कंडीशन के बेस पर एक्सचेंज वैल्यू और 2000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट भी मिल सकती है।
Vivo T4R 5G की कीमत 19,499 रुपये है जिसमें आपको 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। जबकि 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 21,499 रुपये है। डिवाइस के टॉप वेरिएंट का प्राइस 23,499 रुपये है जिसमें आपको 12GB+256GB स्टोरेज मिलता है। इस फोन को आप खास 3917 रुपये पर मंथ की नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं।
Vivo T4R 5G के स्पेसिफिकेशन
Vivo T4R 5G में 6.77-इंच का क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिल रहा है। डिवाइस में मीडियाटेक 7400 प्रोसेसर और 12GB तक रैम के साथ 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है। फोन में बहुत से AI फीचर्स भी दिए गए हैं, जिनमें AI डॉक्यूमेंट्स, गूगल का सबसे खास सर्किल टू सर्च फीचर, AI नोट असिस्ट, AI स्क्रीन ट्रांसलेशन, AI ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट समेत कई फीचर्स मिलते हैं।
Vivo T4R 5G के कैमरा स्पेक्स
कैमरे के मामले में भी Vivo का ये नया फोन काफी शानदार है जहां डुअल कैमरा सेटअप मिल रहा है। डिवाइस में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP बोकेह लेंस मिलता है। सेल्फी लवर्स के लिए फोन में खास 32MP का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा डिवाइस में 44W फास्ट चार्जिंग और 5,700mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।